09:07 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : आयुष बदूनी आउट हुए
लखनऊ को छठा झटका 189 रन के स्कोर पर लगा। सैम करन ने आयुष बदूनी को 19वें ओवर में आउट किया। वह सिर्फ 10 रन बना सके। क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्ननोई क्रीज पर मौजूद हैं।
09:02 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : क्रुणाल पांड्या का दमदार प्रदर्शन
क्रुणाल पांड्या जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सातवें नंबर पर उतरे पंड्या 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। 14 गेंदों में वह 30 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 18वें ओवर में उन्होंने हर्षल पटेल को निशाना बनाया और 20 रन बटोरे।
08:50 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : निकोलस पूरन आउट हुए
इस मुकाबले में लखनऊ की कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें कगिसो रबाडा ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रुणाल पांड्या आए हैं।
08:41 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे डिकॉक
क्विंटन डिकॉक 54 रन लगाकर पवेलियन लौटे। उन्हें अर्शदीप सिंह ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। सलामी बल्लेबाज ने इस मैच में अपना 21वां आईपीएल अर्धशतक लगाया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आयुष बदूनी उतरे हैं। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 136/4 है।
08:34 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : डिकॉक और पूरन के बीच अच्छी साझेदारी
क्विंटन डिकॉक और निकोलस पूरन के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान 14 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज 54 रन बना चुके हैं। उन्होंने 34 गेंदों में अपना 21वां आईपीएल अर्धशतक लगाया।
08:20 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 80 रन के पार
10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और टीम का स्कोर 88 रन हो गया है। लखनऊ के तीन विकेट केएल राहुल (15), देवदत्त पडिक्कल (9), मार्कस स्टोइनिस (19) के रूप में गिरे। फिलहाल क्रीज पर क्विंटन डिकॉक और निकोलस पूरन मौजूद हैं।
08:13 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : राहुल चाहर ने मार्कस स्टोइनिस को बनाया शिकार
राहुल चाहर ने मार्कस स्टोइनिस को 78 रन के स्कोर पर लखनऊ को तीसरा झटका दिया। वह दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाने में कामयाब हुए। चाहर ने उन्हें बोल्ड किया। फिलहाल क्रीज पर क्विंटन डिकॉक 34 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 8.4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 78/3 है।
08:02 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : पॉवरप्ले समाप्त हुआ, लखनऊ का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा
शुरुआती छह ओवर में लखनऊ ने दो विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए क्विंटन डिकॉक जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह 20 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। उनका साथ मार्कस स्टोइनिस दो रन बनाकर दे रहे हैं।
07:58 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : देवदतत्त पडिक्कल लौटे पवेलियन
देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2024 में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए पडिक्कल छह गेंदों में सिर्फ नौ रन बना सके और आउट हो गए। उन्हें सैम करन ने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टोइनिस आए हैं।
07:45 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : केएल राहुल आउट हुए
लखनऊ को पहला झटका 35 रन के स्कोर पर लगा। उन्हें अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वह इस मैच में सिर्फ 15 रन बना सके। अर्शदीप के इस ओवर में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पडिक्कल आए हैं।