Sunday, July 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsLSG vs CSK IPL 2024 Moments Dhoni Six Jadeja Catch Quinton De...

LSG vs CSK IPL 2024 Moments Dhoni Six Jadeja Catch Quinton De Kock | धोनी ने 101 मीटर लम्बा छक्का लगाया: जडेजा का एक हाथ से फ्लाइंग कैच, डी कॉक को मिला जीवनदान; टॉप मोमेंट्स


लखनऊ21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया। लखनऊ में कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की 134 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप ने मैच को एकतरफा बना दिया। डी कॉक को जीवनदान मिला, जिसका फायदा उन्होंने फिफ्टी लगाकर उठाया।

CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 101 मीटर लम्बा सिक्स लगाया। मोईन अली ने लगातार 3 छक्के लगाए, वहीं रवींद्र जडेजा ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा।

LSG vs CSK मैच के मोमेंट्स…

1. रचिन का गोल्डन डक
CSK के विदेशी ओपनर रचिन रवींद्र पिछले 5 मैच से कुछ खास नहीं कर सके। लखनऊ के खिलाफ तो वह खाता खोले बगैर पहली ही बॉल पर आउट हो गए। उन्हें दूसरे ओवर की पहली बॉल पर मोहसिन खान ने बोल्ड किया। क्रिकेट में पहली गेंद पर आउट होने को गोल्डन डक कहते हैं, रचिन ने अपने IPL करियर में पहला गोल्डन डक बनाया।

रचिन रवींद्र पिछली 5 पारियों में 50 रन ही बना सके हैं।

रचिन रवींद्र पिछली 5 पारियों में 50 रन ही बना सके हैं।

2. मोईन अली ने 3 गेंद पर 3 लगातार छक्के लगाए
CSK के ऑलराउंडर मोईन अली ने 18वें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ लगातार 3 छक्के लगाए। हालांकि बिश्नोई ने ही मोईन को पवेलियन भी भेजा। बिश्नोई के खिलाफ ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर मोईन ने मिड-विकेट और सामने की दिशा में छक्के लगाए। वहीं 5वीं बॉल पर बिश्नोई ने मिड-विकेट पर ही मोईन को कैच भी कराया। मोईन ने 20 बॉल पर 30 रन बनाए।

मोईन अली ने 20 बॉल पर 30 रन की पारी में 3 छक्के लगाए।

मोईन अली ने 20 बॉल पर 30 रन की पारी में 3 छक्के लगाए।

3. जडेजा को मिला जीवनदान, उन्होंने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की
CSK के रवींद्र जडेजा को 17वें ओवर में जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल मोहसिन खान ने फुलर लेंथ फेंकी, जडेजा ने सामने की ओर शॉट खेला। बॉल लॉन्ग ऑन की ओर गई, यहां खड़े दीपक हुड्डा ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से छूटकर बाउंड्री के बाहर चली गई। इस जीवनदान के बदले जडेजा को 6 रन मिले और उन्होंने 34 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।

रवींद्र जडेजा ने 40 बॉल पर 57 रन की पारी खेली।

रवींद्र जडेजा ने 40 बॉल पर 57 रन की पारी खेली।

4. धोनी ने लगाया 101 मीटर लम्बा छक्का
CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 8 बॉल पर 28 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इनमें से एक सिक्स 101 मीटर लम्बा रहा। 20वें ओवर की तीसरी बॉल यश ठाकुर ने फुलर लेंथ फेंकी, धोनी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का लगा दिया। यह सिक्स 101 मीटर लम्बा रहा।

एमएस धोनी ने यश ठाकुर के खिलाफ 101 मीटर लम्बा सिक्स लगाया।

एमएस धोनी ने यश ठाकुर के खिलाफ 101 मीटर लम्बा सिक्स लगाया।

5. डी कॉक को मिला जीवनदान
लखनऊ की पारी के 9वें ओवर में ओपनर क्विंटन डी कॉक को जीवनदान मिला। ओवर की दूसरी बॉल रवींद्र जडेजा ने गुड लेंथ पर फेंकी, डी कॉक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में चली गई। यहां खड़े मथीश पथिराना ने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। डी कॉक को 31 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, उन्होंने 54 रन की पारी खेल दी।

मथीश पथिराना ने 9वें ओवर में क्विंटन डी कॉक को जीवनदान दिया।

मथीश पथिराना ने 9वें ओवर में क्विंटन डी कॉक को जीवनदान दिया।

6. जडेजा ने एक हाथ से पकड़ा फ्लाइंग कैच
CSK के रवींद्र जडेजा ने बैटिंग में फिफ्टी लगाने के बाद फील्डिंग में एक हाथ से फ्लाइंग कैच भी पकड़ा। 18वें ओवर की पहली बॉल मथीश पथिराना ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। केएल राहुल ने कट शॉट खेला, बॉल बहुत तेजी से गई लेकिन जडेजा ने अपने बाएं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया। राहुल 53 बॉल में 82 रन बनाकर आउट हुए।

रवींद्र जडेजा ने अपने बाएं तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।

रवींद्र जडेजा ने अपने बाएं तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।

7. पूरन ने लगाया विनिंग चौका
LSG के निकोलस पूरन ने 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। तुषार देशपांडे ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच बॉल फेंकी, पूरन ने कट शॉट खेला और चौका लगा दिया। इसी के साथ लखनऊ को 8 विकेट से जीत मिल गई। पूरन 12 बॉल में 23 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

निकोलस पूरन ने 12 बॉल पर 23 रन बनाए, उन्होंने चौका लगाकर लखनऊ को जिताया।

निकोलस पूरन ने 12 बॉल पर 23 रन बनाए, उन्होंने चौका लगाकर लखनऊ को जिताया।

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments