Final Up to date:
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस को लखनऊ से हार का सामना करना पड़ा. शुभमन गिल ने कहा कि हमें अपनी गलती का एहसास है. उन्होंने पिच को हार का जिम्मेदार ठहराया है.

शुभमन गिल ने हार के बाद मानी गलती.
हाइलाइट्स
- गुजरात टाइटंस को लखनऊ से हार का सामना करना पड़ा.
- शुभमन गिल ने पिच को हार का जिम्मेदार ठहराया.
- गिल ने कहा, हमें अपनी गलती का एहसास है.
नई दिल्ली. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) को हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी. उन्होंने 20 ओवर में 180 रन बनाए और लखनऊ को 181 रन का टारगेट दिया. लखनऊ की टीम ने 19.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. हार के बाद जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमें अपनी गलती का एहसास है.
शुभमन गिल ने हार के बाद कहा, “विकेट पर शुरुआत से ही शॉट लगाना आसान नहीं था. यह चर्चा थी कि अगर कोई बल्लेबाज जम गया है तो हमें कम से कम 17-18 ओवर खेलने होंगे ताकि हम बोर्ड पर 200-220 का अच्छा स्कोर बना सकें. लगातार दो विकेट खोने से हमें कोई मदद नहीं मिली. गेंद रुक रही थी, विकेट लेना आसान नहीं था. बीच में हमारा स्ट्राइक रोटेशन उतना अच्छा नहीं था जितना हमने उम्मीद की.”
IIT बाबा की भविष्यवाणी सच साबित होगी? CSK को लेकर किया था बड़ा दावा, RCB को बताया चैंपियन
गिल ने आगे कहा,” हमें एहसास है कि हमें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है. हम हमेशा विकेट लेने की कोशिश करते हैं हम यही बात कर रहे थे. 10-11वें ओवर के बाद थोड़ी ओस थी. जब आपको 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए होते हैं, अगर यह आखिरी ओवर तक जाता है.”
मैच की बात करें तो शुभमन गिल ने इस मुकाबले में बढ़िया बल्लेबाजी की. उन्होंने 38 गेंदों में 60 रन ठोके. वहीं, उनके साथ उतरे साई सुदर्शन ने 37 बॉल में 56 रन ठोके. यह दोनों जब तक क्रीज पर थे ऐसा लग रहा था कि स्कोर 220 तक जाएगा. लेकिन आवेश खान और रवि बिश्वोई की शानदार गेंदबाजी से ये दोनों आउट हो गए. गुजरात की टीम हार के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है.