
हिना शहाब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजद के बैनर में शहाबुद्दीन के फोटो का इस्तेमाल करने के मामले पर हिना शहाब ने बड़ा बयान दिया है। सीवान लोकसभा सीट पर चुनाव में जहां एक तरफ राजद नेता अवध बिहारी चौधरी लगातार अपने कार्यक्रम के पोस्टरों में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का फोटो धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। उसी मामले पर जब हिना शहाब से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं। लोग मुझे जानते भी हैं, पहचानते भी हैं।
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि फोटो पर कोई आपत्ति तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं इसपर ज्यादा कोई टीका टिप्पणी नहीं करूंगी। मैं बस यह कहना चाहती हूं कि राजद ने पहले भी उनको इस्तेमाल किया था और अब भी इस्तेमाल कर रही है। आप इस बयान से अंदाजा लगा सकते हैं कि हिना शहाब का क्या स्टैंड है। वहीं, अब चर्चा तेज हो गई है कि राजद अपने पोस्टरों में शहाबुद्दीन का फोटो इस्तेमाल कर अभी भी मुस्लिम वोटरों को रिझाने का काम कर रही है।