
बारामती सीट पर महामुकाबला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले से ही महाराष्ट्र में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। अभी तक यहां विपक्षी एमवीए के बीच सीट बंटवारे पर सहमति तक नहीं बन पाई है और इसके घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करना शुरू कर दिया है। शिवसेना (यूबीटी) के बाद अब राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने भी पांच उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित कर दी है। वहीं, एनसीपी अजित गुट ने भी बारामती लोकसभा सीट से सुनेत्रा पवार को चुनावी लड़ाई में उतारा है।
इन्हें यहां से दिया गया टिकट
एनसीपी शरद गुट के नेता जयंत पाटिल ने इस लिस्ट की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे को बारामती और शिरूर निर्वाचन क्षेत्रों से बरकरार रखा गया है। वहीं, भास्कर भागरे को नासिक जिले की डिंडोरी सीट से और पूर्व कांग्रेस विधायक अमर काले को वर्धा से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही अजित पवार गुट से पाला बदलकर आने वाले नीलेश लंके को अहमदनगर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम सुप्रिया सुले का है। वहीं, भास्कर भागरे डिंडोरी (एसटी) सीट पर केंद्रीय मंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद भारती पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
बारामती सीट पर होगी फैमिली फाईट
एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद इस बार बारामती लोकसभा सीट पर लड़ाई बड़ी हो गई है। बारामती परंपरागत तौर पर एनसीपी संस्थापक शरद पवार का गढ़ रहा है। उनकी बेटी सुप्रिया सुले इस सीट से मौजूदा सांसद हैं लेकिन एनसीपी के दो फाड़ होने के बाद पवार परिवार ही आमने-सामने हैं। अब जबकि दोनों गुटो ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है तब यहां ननद-भाभी आमने-सामने हैं। मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले को अपनी ही भौजाई (उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी) सुनेत्रा पवार से मुकाबला करना होगा।
वहीं, बारामती लोकसभा क्षेत्र की पुरंदर से तीन बार विधायक और पूर्व मंत्री शिवसेना के विजय शिवतारे ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं। बारामती लोकसभा में छह विधानसभा क्षेत्र दौंड, इंदापुर, बारामती, भोर, पुरंदर और खड़कवासला शामिल है। विजय शिवतारे क्षेत्र में बापू के नाम से मशहूर हैं और वे पवार परिवार के परंपरागत प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। शिवतारे को लगता है कि पवार परिवार में विघटन का उन्हें फायदा मिल सकता है और वे पवार से अपना पुराना हिसाब चुकता कर सकते हैं।