
बहुजन मुक्ति पार्टी ने पप्पू यादव को बताया गरीबों का मसीहा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया लोकसभा सीट बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर किसी की नजर पूर्णिया लोकसभा सीट पर अटकी हुई है। रविवार को पूर्णिया के सियासी गलियारों में दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिला। लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के निर्देश पर बहुजन मुक्ति पार्टी, भारत मुक्ति मोर्चा और बहुजन क्रांति मोर्चा का समर्थन मिला है। उक्त बात की जानकारी बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय भारती सहित अन्य ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी है।
बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार पासवान उर्फ अजय भारती ने कहा कि बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के निर्देश पर बहुजन मुक्ति पार्टी, भारत मुक्ति मोर्चा और बहुजन क्रांति मोर्चा ने समर्थन का एलान किया गया है। अजय भरती ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव सामाजिक न्याय के मजबूत योद्धा के साथ-साथ जनता के सच्चे सेवक हैं। जनता हित और संविधान की सुरक्षा के लिए पप्पू यादव जैसे क्रांतिकारी लोगों की लोकसभा में मौजूदगी बेहद जरूरी है। वहीं, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए पप्पू यादव को गरीब, शोषित और वंचितों का मसीहा बताया।