Wednesday, July 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsLs Polls 2024: Pappu Yadav Bought Help From Bahujan Mukti Occasion In...

Ls Polls 2024: Pappu Yadav Bought Help From Bahujan Mukti Occasion In Purnea, Says He Is True Servant Of Public – Amar Ujala Hindi Information Stay – Lok Sabha Polls:पूर्णिया में पप्पू यादव को मिला बहुजन मुक्ति पार्टी का समर्थन, कहा


LS Polls 2024: Pappu Yadav got support from Bahujan Mukti Party in Purnea, says he is true servant of public

बहुजन मुक्ति पार्टी ने पप्पू यादव को बताया गरीबों का मसीहा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया लोकसभा सीट बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर किसी की नजर पूर्णिया लोकसभा सीट पर अटकी हुई है। रविवार को पूर्णिया के सियासी गलियारों में दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिला। लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के निर्देश पर बहुजन मुक्ति पार्टी, भारत मुक्ति मोर्चा और बहुजन क्रांति मोर्चा का समर्थन मिला है। उक्त बात की जानकारी बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय भारती सहित अन्य ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी है।

 

बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार पासवान उर्फ अजय भारती ने कहा कि बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के निर्देश पर बहुजन मुक्ति पार्टी, भारत मुक्ति मोर्चा और बहुजन क्रांति मोर्चा ने समर्थन का एलान किया गया है। अजय भरती ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव सामाजिक न्याय के मजबूत योद्धा के साथ-साथ जनता के सच्चे सेवक हैं। जनता हित और संविधान की सुरक्षा के लिए पप्पू यादव जैसे क्रांतिकारी लोगों की लोकसभा में मौजूदगी बेहद जरूरी है। वहीं, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए पप्पू यादव को गरीब, शोषित और वंचितों का मसीहा बताया।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments