
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जयपुर ग्रामीण सीट पर बीजेपी ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह को टिकट दिया है। वे लोगों के बीच राव साहब के नाम से मशहूर हैं लेकिन तबीयत खराब रहने के कारण आम जनता से मिलने में असमर्थ रहते हैं। इधर कांग्रेस ने सचिन पायलट के समर्थक, युवा नेता अनिल चोपड़ा को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है।
राव राजेंद्र सिंह को भाजपा के मजबूत कैडर का समर्थन और राम मंदिर के मुद्दे के साथ ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए लालचंद कटारिया का पूरा साथ मिल रहा है। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को युवा और नए चेहरे का फायदा मिलने के साथ ही सचिन पायलट का पूरा समर्थन हासिल है। ग्रामीण इलाकों में जातीय फैक्टर की वजह से समीकरण अनिल चोपड़ा के पक्ष में नजर आ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान भी जयपुर ग्रामीण में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर थी। जयपुर ग्रामीण की आठ विधानसभा सीटों में से 4 पर कांग्रेस और 4 पर बीजेपी जीती थी। वैसे तो विधानसभा चुनाव की तुलना में इन चुनावों में कई सीटों पर समीकरण बदले हैं। अब आगे की रणनीति तो मतदाता ही तय करेगा।