ईशा बिरोरिया/ ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक सुंदर पर्यटन स्थल है. यह गंगा नदी के किनारे स्थित ध्यान और योग का महत्वपूर्ण केंद्र है. यहां पर पर्वतीय दृश्य, शांतिपूर्ण वातावरण और आध्यात्मिकता का अनुभव किया जा सकता है. यहां कई आध्यात्मिक आश्रम, मंदिर और योग केंद्र हैं, जो आत्मा को शांति और स्वास्थ्य का अनुभव कराते हैं. इसके साथ ही यहां कई सारे सुंदर पर्यटन स्थल हैं, जिनका दीदार करने लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं. वहीं, सीजन शुरू होते ही यहां होटल के दाम बढ़ने लगते हैं. आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऋषिकेश का सबसे सस्ता होटल है. इसके साथ ही सीजन हो या ऑफ सीजन. यहां आपको कम से कम दाम में कमरे उपलब्ध हो जाएंगे. इस होटल का नाम शिव गंगा भवन है.
ये है ऋषिकेश में सस्ता और अच्छा होटल
लोकल 18 के साथ बातचीत में होटल के मालिक दिनेश ने बताया कि ऋषिकेश एक काफी सुंदर पर्यटन स्थल है, जहां हर रोज हजारों संख्या में लोग घूमने आते हैं. वैसे तो यहां कई सारे होटल हैं, लेकिन सीजन टाइम में सभी के दाम बढ़ जाते हैं और कमरे भी बड़ी मुश्किल से मिलते हैं. लेकिन, शिव गंगा भवन में मात्र 500 रुपये में लगभग सभी सुविधाओं वाला कमरा आसानी से मिल जाता है. यह होटल ऋषिकेश के शिवाजी नगर में AIIMS गेट नंबर दो के पास स्थित है. क्योंकि, यह होटल एम्स के पास में है. इसलिए मरीजों के रिश्तेदार या उनके साथ आए लोग भी यहां रुकते हैं. इस होटल में 15 कमरे हैं, जिनमें गर्म पानी के लिए सोलर की सुविधा उपलब्ध है. हर कमरे में डबल बेड और किचन की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके साथ ही यहां पास में एक कैंटीन भी है, जहां मात्र 60 रुपये में रोटी, सब्जी, दाल और चावल की थाली मिल जाती है.
कैसे पहुंचे शिव गंगा भवन?
अगर आप ऋषिकेश घूमने आए हैं या फिर आने का प्लान बना रहे हैं तो यह होटल आपके लिए बेस्ट है. यह होटल ऋषिकेश के शिवाजी नगर में एम्स गेट नंबर दो के पास स्थित है. आप चाहें तो इस मोबाइल नंबर 9012777837 पर कॉल से या ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं. यहां आपको 500 रुपये में नॉर्मल रूम और 900 रुपये में एसी रूम मिल जाएगा.
.
Tags: Local18, Rishikesh news
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 14:28 IST