दमोह. चुनावी मैदान में उतरने वाली किन्नर दुर्गा मौसी दमोह सीट से मैदान में उतर रही हैं. हालांकि वे पड़ोसी जिले कटनी की रहने वाली हैं. दुर्गा मौसी, अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो को छोड़कर दमोह से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. दुर्गा मौसी पहले सरपंच रह चुकी है और वर्तमान में कटनी जिले में जनपद की सदस्य है. बुधवार को अपनी स्कूटर को खुद चलाकर 100 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करके वो दमोह पहुंची और उन्होंने फार्म निकाला है.
दुर्गा मौसी ने बताया कि वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भी है और किन्नर समाज में उनका बड़ा नाम भी है. लिहाजा राजनीति की जानकार होने के साथ धार्मिक क्षेत्र में भी उनका दखल है. चुनावी मैदान में ताल ठोंकने की तैयारी में जुटी दुर्गा के मूताबिक उनके लिए खजुराहो दूर पड़ता है. इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने दमोह से चुनाव लड़ने का इरादा किया है.
सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों पर फोकस
उनके मुताबिक उन्हें जनसेवा करना है और फिर इलाका कोई भी हो जनता तो एक ही है. किन्नर दुर्गा का सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों पर फोकस है. नामांकन दाखिल करने से पहले ही वो इन बातों को जनता के बीच रख रही हैं. देश में छाए राम मंदिर के मुद्दे को लेकर वो कहती है कि वो खुद एक अखाड़े की महामंडलेश्वर है और राम कृपा उनके ऊपर है. लोगों के मन में मंदिर है; इन मंदिरों से कोई फर्क नहीं पड़ता. बहरहाल लोकसभा चुनाव की अब तक कि प्रक्रिया में देश भर में सम्भवतः ये पहला थर्ड जेंडर है जो चुनाव के लिए सामने आया है. अब सबकी निगाहें दमोह सीट पर रह सकती हैं.

दुर्गा मौसी ने बताया जीतने के बाद क्या होगा एक्शन प्लान
दुर्गा मौसी ने कहा कि पहले मैं सरपंच रही, अभी जनपद सदस्य हूं और कटनी में मैंने काम कराएंं हैं. सांसद बनकर जब मैं दमोह आऊंगी तो जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं दूर करूंगी. अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और अच्छी सड़कें मैं बनवा दूंगी. हर घर में नल से पानी पहुंचाने का काम होगा. गरीबी रेखा वाले कार्ड और फ्री राशन सुविधा की व्यवस्था मैं उपलब्ध करा दूंगी.
.
Tags: BJP MP politics, Damoh, Damoh News, Loksabha Elections, MP News big news, MP News Today
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 24:45 IST