
नेताओं ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हाे रहा है। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1,625 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तक ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वह बढ़-चढ़कर वोट करें।
वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!’
खोल दीजिए हर कोने में मोहब्बत की दुकान: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है। इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए जख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मजबूत कीजिए। नफरत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’।’
आपके एक वोट में आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज का दिन महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, ‘आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है। आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो। जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएं पहुंचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो।’
आप सावधानी से अपना वोट डालें: खरगे
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं से सावधानी से मतदान करने की अपील की और कहा कि आर्थिक सशक्तिकरण और समान अवसरों का एक नया युग उनके लिए संकेत है। उन्होंने कहा, ‘हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई आज से शुरू हो रही है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियो, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान कर रहे 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सावधानी से अपना वोट डालें। एक ऐसा भविष्य जहां न्याय आपका इंतजार कर रहा है। आर्थिक सशक्तिकरण और समान अवसरों का एक नया युग आपके लिए संकेत है।’
खरगे ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि आप पिछले 10 वर्षों की रिकॉर्ड बेरोजगारी को जारी रखने के बजाय युवा न्याय के माध्यम से ‘नौकरियों की क्रांति’ के लिए मतदान करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि लोग ‘नारी न्याय’ की गारंटी के लिए मतदान करेंगे, जो महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता के लिए ठोस कदम उठाता है और कमरतोड़ मूल्य वृद्धि के खिलाफ है जिसने उनकी घरेलू बचत को 50 साल के निचले स्तर पर पहुंचा दिया है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि हमारे किसान किसानों की आय दोगुनी करने के जुमलों के झांसे में ठगे जाने के बजाय एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए किसान न्याय को वोट देंगे। मुझे यकीन है कि इस देश का निर्माण करने वाले करोड़ों मेहनती हाथ श्रमिक न्याय के एजेंडे के लिए वोट करेंगे, न कि उस युग को जारी रखने के लिए, जिसने उनकी मजदूरी कम कर दी है और उन्हें महामारी के दौरान राजमार्गों पर कई किलोमीटर चलने के लिए छोड़ दिया है।’
ईवीएम का बटन दबाते हैं तो थोड़ा रुक जाएं
खरगे ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि दलित, आदिवासी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े हमारे लोग हिशेदारी न्याय को एक ऐसे युग में चुनेंगे, जब विभाजनकारी राजनीति और उनके खिलाफ बढ़ती हिंसा के कारण उनके साथ भेदभाव किया जाता था।’
उन्होंने कहा, ‘जब आप ईवीएम का बटन दबाते हैं तो थोड़ा रुक जाएं और एक सेकेंड के लिए विचार करें कि क्या आप तानाशाही के जरिए हमारी संस्थाओं को विकृत करना चाहते हैं या आप लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि मतदाता भारत का भाग्य तय करेंगे। खरगे ने पहली बार मतदान करने वाले सभी मतदाताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने लोगों से बाहर निकलकर बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।