Saturday, July 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsLok Sabha Elections: Kanhaiya Will Have To Break Many Mazes To Win....

Lok Sabha Elections: Kanhaiya Will Have To Break Many Mazes To Win. – Amar Ujala Hindi Information Stay


Lok Sabha Elections: Kanhaiya will have to break many mazes to win.

कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार को कांग्रेस आलाकमान ने चुनावी मैदान में तो उतार दिया है, लेकिन वह अपनी पार्टी के चक्रव्यूह में उलझते नजर आ रहे हैं। वे एक सप्ताह बाद भी प्रचार करने के लिए नहीं उतर सके हैं। आलम यह है कि शुक्रवार को प्रदेश स्तर पर बुलाई गई परिचय बैठक में उनकी दूसरे वरिष्ठ नेताओं से कहासुनी भी हो गई। माना जा रहा है कि आने वाले समय में उन्हें एक साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

राजनीति के जानकारों का कहना है कि कन्हैया कुमार को कई चक्रव्यूह तोड़ने होंगे। सबसे पहले तो उन्हें अपनी ही पार्टी की रणनीति के जाल से बाहर निकलने की चुनौती होगी। साथ ही, गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में होने से आम आदमी पार्टी का भी समर्थन जुटाना होगा। इतना ही नहीं, जेएनयू में बनी छवि से भी बाहर निकलना होगा। इस बाधा के पार करने के बाद दो बार से सांसद चुने गए सांसद मनोज तिवारी चुनौती होंगे। फिर उन्हें बाहरी उम्मीदवार होने का भी खामियाजा उठाना होगा और वोटरों के बीच पहुंचकर आश्वासन देना होगा कि वह गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरे हैं। अल्पसंख्यक और दलितों को भी साधना होगा।

कई बाधाएं सामने

कन्हैया को जीत हासिल करने के लिए कई बाधाओं को पार करना होगा। हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की बैठक में ही आलाकमान के फैसले से पार्टी में नाखुशी स्पष्ट रूप से देखने को मिली। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता किस तरह से उनके प्रचार में जुटते हैं, यह देखने वाली बात होगी। भाजपा सांसद मनोज तिवारी की पूर्वांचली वोटरों में गहरी पैठ है।

लिहाजा, उन्हें उस फ्रंट पर भी लड़ना होगा। यहां पिछले चुनाव में कांग्र्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को भी बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय का कलेवर है और एबीवीपी की खास पैठ है। ऐसे में उन्हें एनएसयूआई से तालमेल बिठाना होगा। अल्पसंख्यकों को अपने पक्ष में करने के लिए बहुसंख्यक समाज के बिदकने का भी खतरा रहेगा।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments