Tuesday, July 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsLok Sabha Elections Bjp Made Technique To Cease Akhilesh From Scoring A...

Lok Sabha Elections Bjp Made Technique To Cease Akhilesh From Scoring A Victory – Amar Ujala Hindi Information Stay


Lok Sabha Elections BJP made strategy to stop Akhilesh from scoring a victory

अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिस पिच से अखिलेश यादव ने अपने सियासी कॅरिअर का आगाज किया था, वहां से दूसरी पारी में उन्हें जीत का चौका लगाने से रोकने के लिए भाजपा मजबूत घेराबंदी करने में जुटी है। अखिलेश यादव को अपनी ही सीट कन्नौज में फंसाए रखने के इरादे से भाजपा ने मजबूत फील्डिंग सजानी शुरू कर दी है। पिछले दिनों कन्नौज विधानसभा से जुड़ी सीटों पर मजबूत चेहरों को उतारा गया है। अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री भी ताबड़तोड़ रैली और सभा कर उनकी घेराबंदी करेंगे।

भाजपा की कोशिश है कि अखिलेश यादव ज्यादा से ज्यादा अपनी और परिवार से जुड़ी सीटों में ही उलझे रहें। दूसरी सीटों से लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थन में होने वाले कार्यक्रम में वह समय न निकाल सकें। तीसरे चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उसमें यादव परिवार की उम्मीदवारी वाली मैनपुरी से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव और बदायूं से आदित्य यादव मैदान में हैं। चौथे चरण में खुद अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव में सिर्फ एक सप्ताह का ही अंतराल है। ऐसे में अखिलेश यादव अभी तीसरे चरण की सीटों पर ही प्रचार कर रहे हैं, जबकि भाजपा तीसरे चरण के साथ ही चौथे चरण के प्रचार पर भी फोकस कर चुकी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को कानपुर में होंगे, तो पांच मई को इटावा में।

इटावा… यानी सपा के गढ़ में घेरेंगे मोदी

भाजपा ने इस बार प्रधानमंत्री की सभा इटावा में लगवाने का खाका बनाया है। पांच मई को प्रधानमंत्री इटावा जिले की भरथना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में शामिल होंगे। इस क्षेत्र की खास बात यह है कि इसके पास में कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में आने वाली बिधूना विधानसभा सीट पड़ती है। बिधूना पर इस समय सपा का कब्जा है। लोधी बहुल इस सीट से प्रधानमंत्री इस वर्ग को साधने के साथ ही कन्नौज, इटावा, मैनपुरी और फर्रुखाबाद को साधेंगे।

अलग-अलग बिरादरी के नेता बना चुके माहौल

न सिर्फ आसपास के इलाकों में, बल्कि कन्नौज में भी भाजपा अपना माहौल बनाने के लिए खाका तैयार कर चुकी है। इस कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह आठ मई को पहुंचेंगे। भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक के नामांकन के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यहां से सपा को ललकारा था। नामांकन से ठीक पहले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी यहां बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन के बहाने सपा को घेर चुके हैं। तीन दिन पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं प्रदेश मंत्री व विधायक पंकज सिंह ने रसूलाबाद में सभा कर सपा पर हमला बोला था।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments