शिमला. हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद चर्चा में है.देश भर में इस सीट की चर्चा हो रही है. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर गुरुमीत सिंह बेदी ने भी कंगना की कुंडली (Kundli) के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि कंगना के सितारे बुलंद हैं. उन्होंने दावा किया कि कंगना लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जीत हासिल करेंगी.
ज्योतिष गुरुमीत सिंह बेदी ने कहा कि 23 मार्च 1987 को जन्मी हिमाचल प्रदेश से संबंधित फिल्म अभिनेत्री और वर्तमान में मंडी संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत का नाम तो लंबे समय से इस सीट पर प्रत्याशी के रूप में लिया जा रहा था, लेकिन वर्तमान में उनको चल रही राहु की महादशा ने ही उन्हें राजनीति में एंट्री कराते हुए टिकट भी दिलवा दिया है. राहु एक मायावी और तिलिस्मी ग्रह है. राजनीति में जबरदस्त सफलता भी देता है.
ज्योतिष गुरुमीत सिंह बेदी ने कहा कि कुंडली में बुध और शुक्र की युति इनकी कुंडली में लक्ष्मीनारायण योग बनाती है, जिसे ज्योतिष में बहुत ही शुभ माना जाता है. इनकी कुंडली में मंगल भी अपनी ही मेष राशि में बैठे हैं. मंगल ने ही इन्हें दबंग बनाया है. इनकी कुंडली में सूर्य, गुरु और राहु एक साथ बैठे हैं, जिससे गुरु चांडाल दोष और ग्रहण दोष भी बना है, जिस वजह से यह अपने बयानों के चलते विवादों में भी घिर जाती हैं, लेकिन अपनी ही मीन राशि में मित्र ग्रह सूर्य के साथ बैठे देवगुरु बृहस्पति इनकी कुंडली को पावरफुल भी बना रहे हैं.
ज्योतिष गुरुमीत सिंह बेदी ने बताया कि अगर न्यूमैरोलॉजी के हिसाब से देखा जाए तो इनका जन्म 23 मार्च का है और 23 का जोड़ 5 बनता है. पांच अंक के स्वामी बुध ग्रह हैं जिन्हें बुद्धि, विवेक,वाणी का प्रतीक माना जाता है. पांच मूलांक के व्यक्ति साहसी और कर्मशील होते हैं तथा चुनौतियां को चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हैं और उनसे लड़कर विजय भी प्राप्त करते हैं.
इस लोकसभा चुनाव में राहु की महादशा की शुरुआती दौर ने इन्हें टिकट दिलाई है और कुंडली में ग्रहों की स्थिति यह बता रही है कि दमदार पारी कंगना रनौत राजनीति में खेलने वाली है. राहु की महादशा इन्हें अभी काफी लंबी चलनी है। और इसलिए लंबे समय तक राजनीतिक परिदृश्य पर छाई रहेंगी. कंगना की कुंडली के अध्ययन से मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि इनके ग्रह इन्हें देश के सबसे बड़े सदन में बैठने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.

लगातार करते रहते हैं भविष्यवाणी
ज्योतिष गुरुमीत सिंह बेदी लगातार भविष्यवाणियां करते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने फरवरी के अंत में हिमाचल प्रदेश में सियासी उथुलपुथल को लेकर जनवरी में ही भविष्यवाणी कर दी थी. इसके अलावा, इन्होंने कहा कि अप्रैल में फिर से हिमाचल में सियासी हलचल होगी और प्रदेश में सीएम बदल जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 16:40 IST