
पर्ची दिखाते हुए मतदाता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू संसदीय सीट पर मतदान 26 अप्रैल को है। इसके लिए राजनीतिक दलों के साथ ही प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। शहर में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं। साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
जम्मू पश्चिम के विभिन्न इलाकों में मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है। वहीं शेष को एक दो दिन में कर दिया जाएगा। शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं को पूरा किया जा रहा है। चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जिला निर्वाचन कार्यालय को रिपोर्ट भी भेजी जा रही है।