Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsLok Sabha Chunav 2024 Information Reside Section Sensible Polls Outcome Schedule Events...

Lok Sabha Chunav 2024 Information Reside Section Sensible Polls Outcome Schedule Events Candidates Checklist Congress Vs Bjp – Amar Ujala Hindi Information Reside


07:19 PM, 03-Apr-2024

चुनाव आयोग ने की समीक्षा बैठक

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए कानून-व्यवस्था और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों को शांतिपूर्ण और प्रलोभन मुक्त लोकसभा चुनाव सुनिश्चित करने और एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया।  

इस दौरान चुनाव आयोग ने मणिपुर में हाल की हिंसा और शांतिपूर्ण चुनाव के आयोजन पर इसके प्रभावों पर भी चर्चा की। साथ ही चुनाव आयोग से आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों की सहायता के लिए त्वरित कार्रवाई करने और चुनावी प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक बैठक है जो चुनाव चक्र के हर पांच साल में होती है। कुमार ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग एकदम बेदाग चुनाव कराना चाहता है

05:48 PM, 03-Apr-2024

पीएम मोदी ने बंगाल BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी ने वर्चुअल बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल में इस बार अधिक सीटें जीतने का भरोसा दिलाया। कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक मतदाता के घर तक पहुंचना है और उन्हें निडर होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। 

05:48 PM, 03-Apr-2024

संजय निरूपम का कांग्रेस को अल्टीमेटम

इस बीच, कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक्स कर कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने लिखा है कि एक सप्ताह का समय पूरा हो गया है और अब कल मैं खुद फैसला ले लूंगा। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी मेरे लिए ज्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे। बल्कि अपनी बची-खुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे। वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। गौरतलब है कि संजय निरूपम अपनी पसंदीदा लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के लिए नाराज हैं। 

 

04:22 PM, 03-Apr-2024

शशि थरूर ने दाखिल किया नामांकन

इस बीच, कांग्रेस पार्टी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार शशि थरूर ने केरल के तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने यहां से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को तिरुवनंतपुरम से मैदान में उतारा है।

04:22 PM, 03-Apr-2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC अध्यक्ष ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में एक स्थानीय चाय की दुकान पर चाय बनाई।

04:14 PM, 03-Apr-2024

नितिन गडकरी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए भाजपा और उसके नागपुर उम्मीदवार नितिन गडकरी के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज की है। इसे लेकर लिखे गए पत्र में कहा गया है कि चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों को शामिल करने पर रोक के संबंध में चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, बीजेपी और नितिन गडकरी अपने निजी प्रचार के लिए स्कूली बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

03:27 PM, 03-Apr-2024

शरद पवार ने की बीड और सतारा लोकसभा सीट पर राकांपा (एसपी) नेताओं के साथ बातचीत

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में बीड और सतारा लोकसभा क्षेत्रों के लिए अपनी पार्टी की तैयारियों और उम्मीदवारों पर चर्चा के वास्ते बुधवार को बैठकें कीं। बीड निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने में रुचि रखने वाली शिव संग्राम पार्टी की नेता ज्योति मेटे ने मुंबई में पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। बजरंग सोनावणे भी बीड से टिकट पाने के लिए इच्छुक हैं। बीड में राकांपा (एसपी) का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और राज्य की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे से होगा।

03:25 PM, 03-Apr-2024

स्मृति ईरानी ने खजुराहो में किया चुनाव प्रचार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खजुराहो से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा के समर्थन में नामांकन रैली में भाग लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं उस क्षेत्र से हूं जहां 5 दशक एक खानदान का राज रहा है। उस क्षेत्र में कभी BJP का पटका पहनना मतलब मौत का सामान घर लाना ऐसा वातावरण हुआ करता था। उस क्षेत्र में माथे पर तिलक लगाना होंठों पर राम का नाम होने अपने आप में एक राजनीतिक अभिशाप माना जाता था। जिस क्षेत्र की मैं प्रतिनिधि हूं उस क्षेत्र में हाथ तो था ही लेकिन संग-संग साइकिल भी चलती थी। मैं उस क्षेत्र हूं जहां हाथ को साफ किया गया, साइकिल पंचर की गई।’

03:07 PM, 03-Apr-2024

जयंत चौधरी बोले- पांव ने बहुत कष्ट उठाए, पर पांव किसी तरह राह पर तो आए

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, ‘वह सरकार जो चौधरी चरण सिंह को सम्मान दे सकती है, इससे पहले भी सरकारें थी लेकिन उनके(चौधरी चरण सिंह) लिए इतना बड़ा फैसला अब तक कोई सरकार नहीं ले पाई… यह साफ-साफ दिखाता है कि भारत सरकार की प्राथमिकता किसान के लिए है और हमारी जवाबदेही भी आपके लिए है… मैं लोक दल के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि आपको और बड़ा दिल दिखाना होगा… दुष्यंत कुमार की पंक्ति मुझे याद आ रही है जो है-सच है कि पांव ने बहुत कष्ट उठाए, पर पांव किसी तरह राह पर तो आए।’

03:04 PM, 03-Apr-2024

‘यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई’

वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कहा, ‘ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हैं।’

 





Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments