
मतदान करते लोग, मतदान करने के लिए एसपी कर रही लोगों को प्रेरित।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
औरंगाबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने शुक्रवार को शहर में जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 183 पर मतदान किया। मतदान के बाद डीएम ने लोगों को घरों से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद का मतदान प्रतिशत कम रहा है। इस कारण लोग अधिक से अधिक मतदान करे ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े। इसके लिए उन्होंने युवा वोटरों से आगे आने की अपील की। एसपी ने कहा कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध है। लोग लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे है।
निवर्तमान सांसद और बीजेपी कैंडिडेट ने डाला वोट, विपक्षी आरजेडी प्रत्याशी पर कसा तंज
औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने शुक्रवार को शहर में जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 183 पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट किया है। साथ ही उन्होंने अपने विरोधी राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह ऐसे प्रत्याशी हैं, जो अपने लिए अपना वोट भी नही दे सकते। वह गया लोकसभा के निवासी हैं और उन्हें गया के प्रत्याशी के लिए वोट करना है, जबकि मैं ही नही बल्कि मेरा परिवार यहां का ही निवासी है। हम सब लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट कर रहे हैं।
गर्मी से पोलिंग ऑफिसर के नाक से आया खून
औरंगाबाद में बूथ संख्या 184 पर चुनाव ड्यूटी कर रहे एक पोलिंग ऑफिसर अचानक बीमार हो गये। बताया जाता है कि भयंकर गर्मी के कारण अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी। पी-1 की जिम्मेवारी निभा रहे गोपाल राम के नाक से अचानक ब्लीडिंग होने लगी। खून और चेहरा धोने के बाद फिलहाल वें बूथ पर ही किनारे होकर सुस्ता रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि पहले कभी उनके साथ ऐसा नही हुआ था, आज ही ऐसा हुआ है। वह नबीनगर में मध्य विद्यालय शाहपुर में शिक्षक हैं। शिक्षक की तबीयत बिगड़ने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई है। वहां से रिजर्व में रखे गये किसी दूसरे चुनाव कर्मी को बूथ पर भेजा जा रहा है।