Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesPunjabLok Sabha: Aap And Bjp Have Launched The Checklist Of Star Campaigners...

Lok Sabha: Aap And Bjp Have Launched The Checklist Of Star Campaigners In Punjab – Amar Ujala Hindi Information Dwell


Lok Sabha: AAP and BJP have released the list of star campaigners in Punjab

गुरुद्वारा तख्त श्री पटना साहिब में पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला (फाइल)

विस्तार


पंजाब में आखिरी चरण में मतदान है। भाजपा और आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांगने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश में भाजपा पहली बार अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही है। सभी 13 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी उतारे हैं।

बड़ी बात यह कि किसान आंदोलन की नाराजगी जहां सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को उठानी पड़ रही है, वहीं भाजपा के कुछ प्रत्याशियों को इसका खामियाजा कुछ ज्यादा ही भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में स्टार प्रचारकों के जरिए भी सियासी जमीन तलाशने का प्रयास है, ताकि राष्ट्रीय स्तरीय मुद्दों की ओर लोगों का ध्यान केंद्रित कर वोट बैंक से अपने हिस्सेदारी जुटाई जा सके।

भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी ,निदेश लाल यादव निरहुआ सहित 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए हैं।

हिंदू, पूर्वांचल और युवा वोटरों पर फोकस करते हुए स्टार प्रचार तैयार किए

पंजाब में लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब व अन्य कई सीटें ऐसी है, जहां हिंदू मतदाता अधिक हैं। इन सीटों पर पूर्वांचल वोट बैंक भी अच्छा खास प्रभाव रखता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम और कई नामी चेहरे जैसे राजनाथ सिंह, दिनेश लाल यादव, मनोज तिवारी के नाम शामिल किए गए हैं। पंजाबियों का विश्वास जीतने के लिए स्टार प्रचारकों में प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़, तरूण चुघ, हरदीप सिंह पुरी, अविनाश राय खन्ना, हरजीत सिंह ग्रेवाल, विजय सांपला, मनप्रीत सिंह बादल, फतेह सिंह बाजवा और चरणजीत सिंह अटवाल को प्रचारकों में शामिल किया गया।

स्टार प्रचारकों में आप पांच प्रमुख चेहरों के दम पर उतरेगी

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के अलावा सीएम भगवंत मान, संजय सिंह, डॉ. संदीप पाठक और आतिशी पंजाब में पार्टी के स्टार प्रचारकों की अहम भूमिका में नजर आएंगे। इंडिया गठबंधन की पंजाब में अलग राह के कारण आप केवल अपने दमखम पर चुनाव लड़ रही है। यहां तक की आप का सीधा मुकाबला पूर्व की कांग्रेस सरकार के साथ ही है। आप के इन पांच प्रमुख चेहरों के अलावा दिल्ली और पंजाब के मंत्री और विधायक भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। पंजाब कैबिनेट के सदस्य हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, चेतन सिंह जोड़ामाजरा,हरजोत सिंह बैंस, ब्रहम शंकर जिम्पा के अलावा अन्य विधायक शामिल हैं।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments