Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsLlc Ten-10 Dwell: Venkateshwara Lions Vs Mathura Braj Warriors In Qualifier-1 Dwell...

Llc Ten-10 Dwell: Venkateshwara Lions Vs Mathura Braj Warriors In Qualifier-1 Dwell Updates Scorecard In Hindi – Amar Ujala Hindi Information Dwell


12:53 PM, 21-Feb-2025

मथुरा vs लायंस Dwell: मथुरा की अच्छी शुरुआत

तीन ओवर के बाद मथुरा ब्रज वॉरियर्स ने एक विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। फिलहाल कृष्णा गावली 10 गेंद में 25 रन और जयदीप कुमार छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। उन्हें 42 गेंद में 55 रन की जरूरत है। मथुरा को एकमात्र झटका विक्रांत के रूप में लगा। वह पांच रन बनाकर आउट हुए।

12:22 PM, 21-Feb-2025

मथुरा vs लायंस Dwell: मथुरा के सामने 91 रन का लक्ष्य

वेंकटेश्वरा लायंस ने मथुरा ब्रज वॉरियर्स के सामने 91 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश्वरा ने 10 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। वेंकटेश्वरा के आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें से तीन खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। इनमें कप्तान धर्मेंद्र कुमार यादव, सलमान मिर्जा और रोहित शर्मा शामिल हैं। 

इसके अलावा वसीक रजा को हर्ष यादव ने विक्रांत के हाथों कैच कराया। वह आठ गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। फिर शानू अलीगढ़ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दीपांशु बहुगुणा ने उन्हें कैच आउट कराया। कुमार गौरव राज 14 गेंद में 25 रन और हर्षित यादव भी 14 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। यह दोनों हाईएस्ट स्कोरर रहे। प्रदीप यादव दो रन, गगन एक रन, और अमन यादव पांच रन बनाकर आउट हुए। 

11:37 AM, 21-Feb-2025

मथुरा vs लायंस Dwell: पांच ओवर में तीन विकेट गिरे

पांच ओवर के बाद वेंकटेश्वरा लायंस ने तीन विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। फिलहाल कुमार गौरव राज पांच रन और हर्षित यादव आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम को पहला झटका एक के स्कोर पर पहले ही ओवर में लगा। कप्तान धर्मेंद्र कुमार यादव को धीरज सिंह ने राहुल ठाकुर के हातों कैच कराया। वह खाता नहीं खोल सके। इसके बाद 21 के स्कोर पर लायंस को दूसरा झटका लगा। वसीक रजा को हर्ष यादव ने विक्रांत के हाथों कैच कराया। वह आठ गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। फिर शानू अलीगढ़ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दीपांशु बहुगुणा ने उन्हें कैच आउट कराया। 

11:06 AM, 21-Feb-2025

मथुरा vs लायंस Dwell: वेंकटेश्वरा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

वेंकटेश्वरा लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीधे फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगी। यह मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है।

10:52 AM, 21-Feb-2025

LLC Ten-10 Dwell: तीन ओवर के बाद मथुरा का स्कोर 36/1, वेंकटेश्वरा लायंस ने 91 रन का लक्ष्य दिया

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के मुकाबले हैं। क्वालिफायर-1 में मथुरा ब्रज वॉरियर्स का सामना वेंकटेश्वरा लायंस से है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम सुपर स्ट्राइकर्स के खिलाफ एलिमिनेटर खेलेगी।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments