Saturday, July 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharLibra Rashifal At this time well being aged individual home deteriorate

Libra Rashifal At this time well being aged individual home deteriorate


Final Up to date:

आर्थिक दृष्टि से आज का दिन तुला राशि वालों के लिए अनुकूल है. जो पैसे बहुत दिनों से किसी के पास रूके हुए हैं, वो आने की संभावना बनती हुई दिख रही है. वहीं आज अपने मित्रों का आपको सहयोग भरपूर मिलेगा.

X

तुला

तुला राशिफल

हाइलाइट्स

  • घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.
  • आर्थिक स्थिति आज अनुकूल रहेगी.
  • हनुमान जी का पूजन और शनि चालीसा का पाठ करें.

पूर्णिया:- आज 17 मई 2025 दिन शनिवार को तुला राशि वाले जातक का शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा रहेगा. लेकिन आलस्य परेशान करेगा. वहीं आज आपको सर्दी और जुकाम परेशान करेगा. इसलिए पानी अधिक पीना आपके लिए लाभप्रद है. आज आपके घर के किसी बुजुर्ग सदस्यों का सेहत कमजोर रहेगा.

जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा लोकल 18 को बताते हैं कि आर्थिक दृष्टि से आज का दिन अनुकूल है. जो पैसे बहुत दिनों से किसी के पास रूके हुए हैं, वो आने की संभावना बनती हुई दिख रही है. वहीं आज अपने मित्रों का आपको सहयोग भरपूर मिलेगा. आज आपको अपने भाई का भी भरपूर सहयोग मिलता हुआ दिख रहा है. पारिवारिक सुविधा में वृद्धि होगी. वहीं पुराने विवाद के समापन के लिए जागरूकता से काम करने पर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा है.

जीवनसाथी का भरपूर मिलेगा सहयोग
आज पढ़ाई के प्रति जागरूकता और सजकता बढ़ेगी और पढ़ने में उम्मीद काफी है. वहीं प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज का दिन सुखद है और उसे आगे बढ़ाने के लिए आज आप कुछ नये तौर तरीके को अपना सकते हैं, ऐसा भी प्रतीत हो रहा है. वहीं दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, जीवनसाथी का सहयोग भरपूर मिलेगा.

आज आपको अपने ससुराल पक्ष से भी आज सहयोग मिलता हुआ दिख रहा है. आज के दिन आपके लिए आमदनी के स्रोत व्यवस्थित होंगे. लेकिन परिवार में किसी बुजुर्गों का स्वास्थ्य कमजोर होता हुआ आज के दिन दिख रहा है. शनिवार और रविवार को बुजुर्गों का स्वास्थ्य कमजोर होने का चांस बनता हुआ दिख रहा है.

आज के दिन करें ये उपाय
आचार्य बंशीधर झा Native 18 को बताते हैं कि आज के दिन आप हनुमान जी का पूजन अवश्य करें और शनि चालीसा का पाठ करें. वहीं आज काला रंग का वस्त्र धारण करें और किसी गरीब को निश्चित तौर पर आज के दिन आप कुछ पैसे शाम के समय दान करें.

houseastro

तपला राशि वाले आज इस बात का रखें ध्यान! घर के बुजुर्ग की बिगड़ सकती है तबीयत

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Native-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments