नर्मदापुरम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए प्रचार जोर-शोर से जारी है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जीताने में दिनरात जुड़े है। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट पर होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के नामांकन रैली व सभा का आयोजन हुआ। कांग्रेस के एआईसीसी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा नामांकन रैली व सभा को संबोधित करने नर्मदापुरम पहुंचे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और हाेशंगाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी पर जमकर निशाना साधा। प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने मप्र के मुख्यमंत्री डॉ यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आप पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हो प्रदेश की हर विधानसभा में रहने वाले व्यक्ति आपके है। तो अगर वह छिंदवाड़ा का भी हो तो उसकी समस्या को सुनकर आपको ही दूर करने का प्रयास करना चाहिए, लेकिन कल छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक व्यक्ति ने आवेदन दिया, जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तुम्हारा काम क्यों करूं, न सांसद हमारा, न विधायक इस तरह के बयान देना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। छोटी और ओच्छी बात करते हो तो आपका व्यक्तिव छोटा होता है। आप प्रदेश की जनता को दो आंखों से नहीं देख सकते है। आप मुख्यमंत्री उस जनता के भी हो। जहां विधायक कांग्रेस का बना हुआ है। मुख्यमंत्री का इस तरह की बात करना, अहसास कराता है कि आप मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं थे। पटवारी ने कहा शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर भाजपा को वोट मिला था, शिवराज जी के अंर्तमन में था कि मेरे नेतृत्व में चुनाव हुआ है, फिर मुख्यमंत्री बनूंगा, लेकिन चिठ्ठी आई, शिवराज सिंह को दी गई, नाम लिखा था डॉक्टर मोहन यादव। हमारे मुख्यमंत्री पर्ची के मुख्यमंत्री है। जो न जनता के है और न विधायकों के। आमसभा में मंच पर एआईसीसी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, मध्यप्रदेश सह प्रभारी कांग्रेस संजय कपूर, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, जिला अध्यक्ष शिवकांत पांडे, पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा समेत संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के दिग्गज नेता समेत करीब 3 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बागियों पर भड़के पटवारी, बोले, धोखा देकर गए, उनके लिए