
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोटा से बूंदी की तरफ जाते समय तालेड़ा थाना क्षेत्र में गोविंदपुर बावड़ी के पास लगे स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
तालेड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर देशराज सिंह ने बताया कि यतेंद्र मीणा और कुलदीप चतुर्वेदी कोटा से बूंदी की ओर जा रहे थे तभी गोविंदपुर बावड़ी के पास स्पीड ब्रेकर पर उछलने से उनकी मोटर साइकिल नीम के पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में यतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप मीणा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों दोस्त कोटा के चंद्रेशल इलाके में लॉन्ड्री का काम करते थे। वही एक मृतक के परिजन ने बताया किजिस परिवार में हादसा होता है जो अपनों को खोता है उनसे पूछिए इसका दर्द क्या होता है।
घटना से दुखी एक मृतक के परिजन ने कहा कि सड़क पर बिना निर्धारित मापदंड के स्पीड ब्रेकर बनाए हुए हैं। किसी तरह की कोई मार्किंग और लाइट भी नहीं लगी है। इससे हादसे होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट तक जाएंगे।