Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsKKR vs RCB IPL 2025 Stay: आईपीएल के ऐतिहासिक आगाज पर फिर...

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: आईपीएल के ऐतिहासिक आगाज पर फिर सकता है पानी, बारिश बिगाड़ सकती है आरसीबी और केकेआर का खेल – kkr vs rcb reside ipl 2025 kolkata knight riders royal challengers bengaluru match reside updates reside streaming on-line climate report kolkata


KKR vs RCB IPL 2025 Stay: आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स 2025 में अपने खिताबी बचाव के लिए तैयार है. शाहरुख खान की टीम केकेआर को इस रास्ते में पहली चुनौती विराट कोहली की आरसीबी से मिल रही है. आईपीएल 2025 के आज होने वाले आगाज से पहले केकेआर ने कप्तान बदलकर नई स्ट्रेटजी के साथ उतरने की तैयारी कर ली है. आज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के मुकाबले से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. आरसीबी अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में उतरेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. पहली बार ऐसा आईपीएल 2008 यानी टूर्नामेंट के पहले सीजन में हुआ था. तब केकेआर ने विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी. आईपीएल 2008 के पहले मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने केकेआर के लिए 158 रन की तूफानी पारी खेली थी. अब 16 साल बाद आरसीबी की टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में केकेआर के सामने फिर आ गई है. विराट कोहली की टीम कतई नहीं चाहेगी कि 2008 जैसा कुछ हो. दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे की टीम केकेआर 2008 के मुकाबले को दोहराना चाहेगी.

कहते हैं सिर मुंडाते ही ओले पड़े. आईपीएल के पहले मैच पर ओले तो नहीं पर बारिश जरूर मंडरा रही है. मौसम विभाग की मानें तो कोलकाता में 22 मार्च को तेज बारिश हो सकती है. एक दिन पहले भी शहर में बारिश हुई है. हालांकि, बीसीसीआई ने इस सबके बावजूद आईपीएल के रंगारंग आगाज की तैयारी कर ली है. केकेआर और आरसीबी के मुकाबले से पहले ईडन गार्डेन स्टेडियम में करीब 35 मिनट का रंगारंग कार्यक्रम होगा, जिसमें बॉलीवुड के एक्टर्स परफॉर्म करेंगे.

Table of Contents

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: कोलकाता में मौसम साफ

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: कोलकाता में मौसम साफ है. इसकी उम्मीद है कि मैच पूरे 20-20 ओवर का होगा. शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि बारिश के कारण मैच धुल जाएगा. लेकिन अभी की रिपोर्ट के अनुसार वहां का मौसम साफ है.

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर और कोलकाता के बीच 34 मैच हुए हैं. इन 34 मैचों में से बैंगलोर ने 14 जीते हैं जबकि कोलकाता को 20 बार जीत मिली है.

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: अब आया सुपर ओवर का नया नियम

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: आईपीएल 2025 में अब सुपर ओवर का नया नियम लागू होने जा रहा है. अब सुपर ओवर पूरा करने के लिए दोनों टीमों को अधिकतम एक घंटा दिया जाएगा. हालांकि, यह नियम सारे मैचों पर लागू नहीं होगा. इस बारे में बीसीसीआई ने कई शर्तें जोड़ी हैं.

KKR vs RCB IPL 2025 Climate replace Stay: मैच पर बादलों का साया, ऑरेंज अलर्ट जारी

KKR vs RCB IPL 2025 Climate replace: आईपीएल के पहले मैच पर बादलों का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश होने की सूरत पर आईपीएल के ग्रुप मैचों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय होता है. इसका मतलब है कि आरसीबी बनाम केकेआर मैच में 5-5 ओवर के खेल के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 बजे है.

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: सनराइजर्स हैदराबाद के नाम सबसे बड़ा स्कोर

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है. सनराइजर्स की टीम ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाए थे. यह आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहला मौका था जब किसी टीम ने 270 रन से ज्यादा बनाए. आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी सनराइजर्स हैदराबाद (277/3) के ही नाम है. तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (272/7) है. ये तीनों स्कोर आईपीएल 2024 में बने थे.

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: युजवेंद्र चहल के नाम सबसे ज्यादा विकेट 

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है. उन्होंने आईपीएल में 205 विकेट झटके हैं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लिया है. उन्होंने इसके बदले धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए एलिमनी दी है.
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भारत के ही पीयूष चावला (192) दूसरे नंबर पर हैं. लेग स्पिनर चावला इस सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे. सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में ड्वेन ब्रावो (183) तीसरे, भुवनेश्वर कुमार (181) चौथे और सुनील नरेन (180) पांचवें नंबर पर हैं.

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए 8004 रन बना लिए हैं. कोहली एकमात्र बैटर हैं जिन्होंने आईपीएल में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में शिखर धवन (6769) दूसरे और रोहित शर्मा (6628) तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में डेविड वार्नर (6565) चौथे और सुरेश रैना (5528) पांचवें नंबर पर हैं. टॉप-5 में रैना को छोड़कर बाकी सारे बैटर इस सीजन में भी खेलते दिखेंगे. सुरेश रैना संन्यास ले चुके हैं.

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

when and the place to observe kkr vs rcb match reside streaming on cell: कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इस मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर होगी.

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: मैच से पहले जान लीजिए आरसीबी और केकेआर का पूरा स्क्वॉड

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स का मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. ये दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, मोइन अली, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्किया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय.
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, स्वास्तिक चिकारा, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, लुंगी एंगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: आरसीबी पर बीस है केकेआर

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हेड टू हेड रिकॉर्ड को मेजबानी टीम का पलड़ा भारी है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 20 में केकेआर ने बाजी मारी है. बाकी 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं.

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: 16 साल बाद ओपनिंग मैच में भिड़ेंगी केकेआर और आरसीबी

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब कोलकाता और बेंगलुरू की टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. पहली बार ऐसा आईपीएल 2008 में हुआ था. तब केकेआर ने विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी. आईपीएल 2008 के पहले मैच में केकेआर के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन की तूफानी पारी खेली थी.

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: केकेआर ने जीते हैं 3 खिताब

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: यह आईपीएल का 18वां सीजन है. कोलकाता नाइटराइडर्स अब तक खेले गए 17 सीजन में से तीन बार चैंपियन बन चुकी है. केकेआर आईपीएल की तीसरी सबसे कामयाब टीम है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5-5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम एक भी आईपीएल नहीं जीत सकी है.

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: आईपीएल 2025 का पहला मैच आज

KKR vs RCB IPL 2025 Stay: नमस्कार. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन आज 22 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2025 का पहला मैच आज कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में खेला जाएगा.



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments