मुंबई. आईपीएल 2024 की ट्रॉफी शाहरुख खान-जूही चावला की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपने नाम की. केकेआर ने चेन्नई में हुए महा-मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. केकेआर की जीत का जश्न न सिर्फ टीम ने मनाया बल्कि शाहरुख और उनकी फैमिली भी खुशी से झूम उठी. केकेआर की जीत के मौके पर शाहरुख ने अपना सिग्नेचर स्टाइल का पोज दिया. मैदान में पहुंच कर ऑडियंस का भी अभिलवान किया. इतना ही नहीं टीम की जीत के जश्न में शाहरुख ने पत्नी गौरी खान के माथे पर किस भी किया.
कोलकाता नाटइ राइडर्स की जीत पर शाहरुख खान काफी खुश दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें खुशी से झूमते हुए, पत्नी के माथे पर किस करते हुए और सिग्नैचर स्टाइल में पोजे देते हुए देखा जा सकता है. शाहरुख को इतनी खुशी क्यों न हो आखिर में केकेआर ने कई सालों के बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती है.
Ready since so lengthy for ths valuable second
Shah Rukh Khan ‘s Iconic Signature pose from the stands#ShahRukhKhan #IPL2024 #KKRvsSRH pic.twitter.com/DVX67sl3Oy— Srkian_امرین (@Amreen_Srkian) Could 26, 2024