Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentKiran Rao suffered miscarriages for five years, reveals she had many health...

Kiran Rao suffered miscarriages for five years, reveals she had many health issues | किरण राव ने पांच साल तक मिसकैरेज झेले: बोलीं- मुझे कई हेल्थ इश्यूज हो गए थे; आजाद के जन्म के बाद हमारी जिंदगी में खुशियां आईं


10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर किरण राव ने मदरहुड के बारे में बात की है। किरण आमिर खान की एक्स वाइफ हैं। एक इंटरव्यू में किरण ने कहा है कि बेटे आजाद के जन्म से पहले उन्होंने कई मिसकैरेज झेले। उन्हें इस वजह से कई हेल्थ इश्यूज भी हुए।

जूम एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में किरण ने कहा, जिस साल फिल्म ‘धोबी घाट’ बनी थी, उसी साल आजाद का जन्म हुआ था। मैंने बच्चे के लिए कई बार ट्राय किया। पांच साल तक मैंने कई मिसकैरेज झेले, मुझे कई पर्सनल और हेल्थ इश्यूज हुए। मैं चाहती थी कि मेरा बच्चा हो लेकिन ये बेहद मुश्किल था। ऐसे में जब आजाद का जन्म हुआ तो मेरा फोकस केवल उसे अच्छी परवरिश देने पर था।

आजाद, आमिर खान और किरण राव।

आजाद, आमिर खान और किरण राव।

सरोगेसी से हुआ था बेटे का जन्म

किरण और आमिर के बेटे का जन्म सरोगेसी से हुआ था। किरण को कंसीव करने में दिक्कत होने की वजह से सरोगेसी का फैसला लिया गया था जिसके बाद 2011 में आजाद का जन्म हुआ। अब आजाद 13 साल के हो चुके हैं।

किरण ने बेटे के बारे में इंटरव्यू में कहा, ‘आजाद के जन्म के बाद हमारी जिंदगी में खुशियां आईं। वो हमारी जिंदगी के बेहतरीन साल थे। मुझे इस बात का बिलकुल अफसोस नहीं कि मैंने दस साल तक कोई फिल्म नहीं बनाई क्योंकि मैंने उस दौर को खूब एन्जॉय किया था।’

क्या आजाद भी एक्टर बनना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में किरण ने कहा, ‘नहीं, अभी इस समय तो बिलकुल नहीं। वो फिल्मों से अभी जुड़ना नहीं चाहते। उन्हें फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है। आजाद को आर्ट, म्यूजिक और एनिमेशन में दिलचस्पी है।’

तलाक के बाद भी आमिर-किरण बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

तलाक के बाद भी आमिर-किरण बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

2021 में अलग हो चुके किरण-आमिर

किरण राव ने आमिर से 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी। इस रिलेशनशिप को लेकर आमिर ने एक बार कहा था कि किरण से उनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी। किरण उस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। इनकी शादी 15 साल टिकी और 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।

तलाक के बाद बेटे आजाद की कस्टडी किरण के पास है। वो और आमिर आजाद की को-पेरेंटिंग करते हैं। तलाक के बाद भी दोनों बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं।



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments