नई दिल्ली. अमेरिकी सेलीब्रिटी किम कार्दशियन को पूरी दुनिया जानती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अक्सर अपने फैशन सेंस और किरदारों की वजह से चर्चा में रहने वाली किम का दिल भी काफी बड़ा है. हाल ही में किम ने अपनी सबसे अच्छी सहेली ट्रेसी रोमुलस को उनके जन्मदिन पर एक टेस्ला साइबरट्रक गिफ्ट किया.ट्रेसी उनकी बिजनेस पार्टनर भी हैं. इस ट्रक की कीमत 100,000 डॉलर (लगभग 85,51,595 रुपये) है. घुमा न सिर?
इसकी कीमत को जानने के बाद आपके मन में ये सवाल भी जरूर आ रहा होगा कि इस ट्रक में आखिर ऐसा क्या खास है, जो इसकी कीमत करीब 86 लाख रुपये है.
क्या खास है इस गाड़ी में ?
सबसे पहले आपको बता दें कि भले ही इसका नाम साइबरट्रक है, लेकिन ये एक कार है. हालांकि आप इसे ट्रक में भी बदल सकते हैं. इसे एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बनाया है. इसे खरीदने के लिए आपको सबसे पहले $250 का डिपोजिट करना होगा. कंपनी ने कार के दो वेरिएंट लॉन्च किए थे. एक की कीमत $99,990 है. वहीं दूसरे की $119,990. ये एक इलेक्ट्रिक कार है और इसमें 17 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. साइबरट्रक 48-वोल्ट आर्किटेक्चर का उपयोग करता है, जो पारंपरिक 12-वोल्ट बैटरी की आवश्यकता को खत्म कर देता है.
1. $99,990 में ऑल-वील ड्राइव आ रही है. डुअल-मोटर वाली ऑल-वील ड्राइव फाउंडेशन सीरीज है जो 340 मील की रेंज से लैस है. ये कार अधिकतम 112 मील प्रति घंटा की स्पीड से चल सकती है और यह 4.1 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
2. $199,990 वाली गाड़ी का नाम साइबरबीस्ट है, जो टॉप वेरिएंट है. इस साइबरट्रक की रेंज थोड़ी कम यानी 320 मील है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस गाड़ी की रेंज कम रखी गई है. साइबरबीस्ट, 2.6 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी अधिकतम गति 130 मील प्रति घंटा और 845 हॉर्स पावर है. टेस्ला के अनुसार, यह 11,000 पाउंड की टोइंग क्षमता के साथ 10,296 पाउंड-फीट की टॉर्क भी देती है.
टेस्ला साइबरट्रक 5 सीटर इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है जो इलेक्ट्रिक मोटर से चलता है. ये ADAS, 360° व्यू कैमरा, 18.5 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रेन सेंसिंग वाइपर और एयर प्यूरीफायर जैसी खूबियों से लैस है.
Tags: Auto Information, Tesla automotive
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 17:04 IST