Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologiesKia's electrical SUV EV3 revealed, will come to India in 2025 |...

Kia’s electrical SUV EV3 revealed, will come to India in 2025 | किआ की इलेक्ट्रिक एसयूवी EV3 रिवील, 2025 में भारत आएगी: फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर तक चल सकेगी, BYD एटो-3 से मुकाबला


नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरियन ऑटो मेकर किया मोटर्स ने EV9, EV6 और EV5 के बाद अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार EV3 ग्लोबल लेवल पर रिवील कर दी है। कंपनी की नई इलेक्ट्रिक SUV अपने अन्य इलेक्ट्रिक मॉडलों की तरह E-GMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। किआ का दावा है कि इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक चलेगी।

किआ EV3 को कोरिया में जुलाई 2024 तक लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद यूरोपियन मार्केट में लॉन्च होगी। भारत में इलेक्ट्रिक SUV 2025 तक आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 30 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो सकती है। इंडियन मार्केट में EV का सीधा मुकाबला BYD एटो-3 से होगा, जबकि ये मारुति EVX, MG ZS EV, हुंडई क्रेटा EV और टाटा कर्व EV का प्रीमियम ऑप्शन भी हो सकता है।

किआ EV3 : एक्सटीरियर डिजाइन
किआ EV3 का प्रोडक्शन वर्जन मॉडल 2023 में पेश किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है। इसका ओवरऑल लुक किआ की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार EV9 के जैसा है। इसके फ्रंट में क्लोज्ड ग्रिल और एयर इनटेक की तरह काम करने वाली छोटी सी स्ल्टि दी गई है। दोनों कॉर्नर पर L शेप के LED DRL और LED हेडलाइट्स का सेटअप दिया गया है। नीचे की ओर सिल्वर स्किड प्लेट के साथ बंपर पर ज्यादा प्रैक्टिकली डिजाइन किया गया एयर डैम भी है।

कार की साइड प्रोफाइल में कन्वेंशनल आउटसाइड रियरव्यू मिरर, मोटी बॉडी क्लैडिंग, चौकोर व्हील आर्क और स्लोपिंग रूफ लाइन मिलती हैं। इसके अलावा किआ ने इसमें इन्वर्टेड एयरोडायनैमिक अलॉय व्हील्स भी दिए हैं। ये SUV को एक फंकी लुक देते हैं। नई किआ EV3 इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट डोर्स के लिए फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स और सी पिलर के पास रूफ पोर्शन ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, जिससे इसे एक फ्लोटिंग इफेक्ट मिलता है।

रियर लुक की बात करें तो यहां L शेप के LED टेललाइट्स दी गई हैं, जो एक प्लास्टिक एलिमेंट से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा इसमें रेक्ड विंडशील्ड और मॉडल और ‘GT’ की बैजिंग दी गई है। कार का एक GT वर्जन भी आएगा। इसमें सभी सिल्वर एक्सटीरियर एलिमेंट्स ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है। इसे दूसरे मॉडल्स से अलग दिखाने के लिए अलग तरह से डिजाइन किया गया बंपर और अलग स्पोर्टी अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।

किआ EV3 : इंटीरियर डिजाइन
इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो किआ ने EV3 के डैशबोर्ड को एक प्रैक्टिकल लेआउट दिया है जहां पर इंफोटेनमेंट के लिए टच इनेब्ल्ड कंट्रोल्स,एसी के लिए फिजिकल कंट्रोल्स और स्लीक सेंट्रल वेंट्स दिए हैं। EV3 में EV6 फेसलिफ्ट मॉडल जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। दोनों फ्रंट सीटों के बीच में स्लाइडिंग सेंटर कंसोल और स्टोरेज एरिया दिया गया है। इसके GT वर्जन में अलग डिजाइन के 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेंगे।

कंपनी ने EV3 में इको फ्रैंडली मैटेरियल से बनाया है, जिनमें डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर रिसाइक्लड फैब्रिक और इंटीरियर के काफी एरिया में पॉलीथीन टैरीपिथालेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सीट्स, डोर आर्मरेस्ट और फ्लोर मैट्स शामिल हैं। किआ ने EV3 में अलग-अलग तरह की केबिन थीम के ऑप्शन दिए हैं जो एयर, वाटर और अर्थ के एलिमेंट्स से इंस्पायर्ड है।

किआ EV3 : फीचर्स
कार में 12.3 इंच की ​डिस्प्ले दी गई है, जिसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रुमेंटेशन क्लस्टर शामिल है। इसके बीच में टच कंट्रोल पैनल दिया गया है। इसके अलावा कार में 12-इंच हेड-अप डिस्प्ले, एक सनरूफ और एंबिएंट लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और किआ का नया AI असिस्टेंट दिया गया है, जो आपके सवालों जवाब देगा।

सेफ्टी के लिए किआ EV3 में मल्टीपल एयरबैग्स, स्टेबिलिटी प्रोग्राम और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉइडेंस, लेन-कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

किआ EV3 : परफॉर्मेंस
किआ EV3 में परफॉर्मेंस के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 201 bhp की पावर और 283 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कंपनी का दावा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 7.5 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 kmph है।

किआ EV3 : बैटरी और रेंज

किआ EV3 को इंटरनेशनल मार्केट में दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में 58.3kWh और लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 81.4kWh की बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी का दावा है कि कार का लॉन्ग रेंज वैरिएंट फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर चल सकता है।

कार की चार्जिंग डीटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन DC फास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी को सिर्फ 31 मिनट में 10 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है। छोटा बैटरी पैक 102 kW तक फास्ट चार्जिंग और बड़ा बैटरी पैक 128 kW तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

कार में व्हीकल 2 लोड का फीचर भी दिया गया है, जिससे दूसरे इलेक्ट्रिक उपकरण चार्ज किए जा सकते हैं। किआ ने इसमें मॉर्डन इलेक्ट्रिक कारों की तरह सिंगल पैडल ड्राइव मोड भी दिया है।

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments