Company:News18 Uttar Pradesh
Final Up to date:
Kia Syros Automotive Value: 10 लाख में बेस्ट कार खरीदनी है तो आप Kia की इस कार को खरीद सकते हैं. इसके धमाकेदार फीचर्स की इन दिनों मार्केट में हर कोई तारीफ कर रहा है.

Kia automobile
हाइलाइट्स
- Kia Syros कार 10 लाख में उपलब्ध.
- कार में 6 एयरबैग और सनरूफ शामिल.
- मोबाइल से फीचर्स अपडेट कर सकते हैं.
Kia Syros Automotive Value: गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए Kia की एक कार अच्छा ऑप्शन हो सकती है. Kia की syros कार लोगों को पसंद भी आ रही है. इस कार के ऐसे फीचर्स हैं जो आपको देखते ही पसंद आ जाएंगे. यह 5 सीटर कार है और इसमें ड्राइवर सीट समेत 6 ईयर बैक दिए गए हैं. फीचर्स इतने खास हैं कि लोग इसे काफी तेजी से पसंद कर रहे हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए kia शोरूम के ऑनर योगेश कुमार जी बताते हैं कि इनके शोरूम में कम बजट में एक ऐसी कार आई है, जिसे लोग काफी तेजी से पसंद कर रहे हैं.
Kia की बेस्ट कार
वह बताते हैं कि kia के syros कार में काफी स्पेस दिया गया है. इस कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं जो अन्य कार में आपको नहीं मिलेंगे. साथ ही यह 10 लाख रुपए की कीमत में आ जाएगी. जबकि इसके फीचर्स ऐसे हैं जो आपको दूसरी कंपनी की 20-25 लाख की कार में दिखेंगे. इस कार में सनरूफ भी है, जो एक ही बटन से आसानी से खुल जाती है. कार पूरी तरह से डिजिटल है. डिस्प्ले पर इसका हर एक फीचर्स दिखाई देगा.
इसे भी पढ़ें – Honda SP 125: इस नयी बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, कीमत भी नहीं ज्यादा, देखें VIDEO
10 लाख में ले आएं घर
Kia की syros कार मोबाइल कनेक्ट भी हो जाती है. इसके फीचर्स अपडेट करने के लिए अब आपको शोरूम नहीं जाना होगा. आप घर से ही अपने मोबाइल से इसके सारे फीचर्स को अपडेट कर सकते हैं. ऐसे में यदि आप कार लेने की सोच रहे हैं तो इस कार को घर ले आएं. कम बजट में आपको बेहतर फीचर्स मिल जाएंगे. एक साथ पूरा परिवार भी इस गाड़ी में आसानी से आ जाएगा.
Mau,Uttar Pradesh
February 24, 2025, 11:46 IST