Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAutomobileKia EV9 Crowned World Car Of The Year At 2024 Awards also...

Kia EV9 Crowned World Car Of The Year At 2024 Awards also bags this award – News18 हिंदी


नई दिल्ली. 2024 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) की धूम रही. इसमें Kia की EV9 सबसे आगे रही. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन न्यूयॉर्क ऑटो शो के दौरान किया गया था. इस इवेंट पर दुनियाभर की निगाहें टिकी रही. Kia EV9 ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) का खिताब जीता और इसने BYD Seal और Volvo EX30 जैसे प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ दिया. आपको बता दें कि इस कार को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान एक कॉन्सेप्ट व्हीकल के तौर पर पेश किया था. इसमें 29 देशों के 100 से ज्यादा ऑटो जर्नलिस्ट ने भाग लिया और अलग-अलग कैटेगरी में 38 व्हीकल्स का मूल्यांकन किया.

साथ ही आपको बता दें कि Kia की EV9 ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर के अलावा 2024 वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल अवॉर्ड भी अपने नाम किया. इस तरह इस कार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारतीय बाजार में इसे जल्द ही कम्पलीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर उतारा जाएगा. इसे यहां 76.1 kWh और 99.8 kWh वाले दो बैटरी ऑप्शन में उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें: भारतीय मार्केट के लिए टेस्‍ला पॉवर का बड़ा प्‍लान! आधे दाम पर बेचेगी बैटरी, देशभर में खुलेंगे 5000 सेंटर

इस शो के दौरान Ioniq 5 N के जरिए Hyundai ने भी सुर्खियां बटोरी. इस कार को 2024 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार का टाइटल दिया गया है. ये व्हीकल अपने 84 kWh बैटरी पैक के जरिए गजब की परफॉर्मेंस देती है. ये कार महज 3.4 सेकेंड्स में ही 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. वहीं, दूसरी तरफ BMW ने अपने 5 Series और i5 मॉडल्स के जरिए 2024 वर्ल्ड लग्जरी कार अवॉर्ड को अपने नाम किया है. यह अपने 20 साल के इतिहास में वर्ल्ड कार अवार्ड्स में ब्रांड की नौवीं जीत है.

इसी तरह Volvo की EX30 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 2024 वर्ल्ड अर्बन कार का टाइटल दिया गया है. इसके साथ ही ये वर्ल्ड कार अवॉर्ड में ब्रांड की दूसरी जीत थी. इससे पहले साल 2018 में Volvo XC60 ने एक अवॉर्ड अपने नाम किया था.

Tags: Auto News, Car, Kia motors



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments