{“_id”:”672039d13bdf6e94eb076263″,”slug”:”kerala-fireworks-accident-updates-casualties-kasargod-police-news-in-hindi-2024-10-29″,”kind”:”story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”Kerala Fireworks Accident: दिवाली से पहले केरल में दर्दनाक हादसा, 150 से अधिक घायल; आठ लोगों की हालत गंभीर”,”class”:{“title”:”India Information”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
Kerala Fireworks Accident: दिवाली से पहले केरल के कासरगोड़ में दर्दनाक हादसा हुआ है। देर रात हुए हादसे में 150 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से जख्मी आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Kerala Fireworks Accident Information: दिवाली के उत्सव से पहले केरल में दर्दनाक हादसा होने की सूचना है। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात हुए हादसे में 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे के संबंध में कासरगोड़ पुलिस ने बताया कि आठ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नीलेश्वरम में पटाखों से उत्सव के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक कासरगोड़ के नीलेश्वरम में पटाखों से उत्सव मनाया जा रहा था। इसी दौरान आधी रात के करीब हादसा हुआ, जिसमें 150 से अधिक लोग घायल हो गए।
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.