Tuesday, June 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBlogMake MoneyKEI Industries के शेयर में 1000% रिटर्न, 2025 में गिरावट के बावजूद...

KEI Industries के शेयर में 1000% रिटर्न, 2025 में गिरावट के बावजूद भरोसा


नई दिल्ली. KEI Industries एक ऐसा नाम है जिसने बीते पांच साल में निवेशकों को चौंकाते हुए 1000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जून 2020 में जहां इसका शेयर 300 रुपये के आसपास था, वहीं जून 2024 में ये 5,000 रुपये से भी ऊपर निकल गया. लेकिन इसके बाद इसमें 22% की गिरावट आ चुकी है और अब ये 3,748 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.

साल 2025 की शुरुआत से अब तक ये स्टॉक करीब 20% टूट चुका है. इसके बावजूद एनालिस्ट्स का भरोसा इस स्टॉक से नहीं डगमगाया है. 21 में से 17 एनालिस्ट अब भी इसे ‘Purchase’ रेटिंग दे रहे हैं, जबकि 12 महीने का औसत टारगेट 3,853 रुपये है, जो मामूली 3% अपसाइड दिखाता है.

केईआई की कमाई की रफ्तार अब भी दमदार

KEI Industries तीन सेगमेंट में काम करती है — केबल्स और वायर, स्टेनलेस स्टील वायर, और EPC प्रोजेक्ट्स. कंपनी के आठ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, और FY25 में 13% सेल्स एक्सपोर्ट से आई. मार्च 2025 तक कंपनी के पास 810 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर बुक था. बीते पांच सालों में कंपनी की इनकम दोगुनी होकर 4,185 करोड़ से बढ़कर 9,722 करोड़ हो चुकी है. हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन यानी Ebitda 10.8% के आस-पास ही बना हुआ है. नेट प्रॉफिट भी 270 करोड़ से बढ़कर 696 करोड़ रुपये हो चुका है.

FY26 और FY27 में तेज कमाई का अनुमान

Bloomberg के मुताबिक एनालिस्ट्स का मानना है कि FY26 और FY27 में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 18% और 19% के आसपास रह सकती है. वहीं, Jefferies का कहना है कि कंपनी की कमाई अगले तीन साल में 31% की दर से बढ़ सकती है, खासकर रिटेल सेगमेंट की वजह से. Jefferies की रिपोर्ट के अनुसार, अगर रिटेल और एक्सपोर्ट रेवेन्यू का हिस्सा घटता है, तो ये ग्रोथ टिक नहीं पाएगी.

मार्केट में बढ़ती चुनौती — UltraTech की एंट्री

अल्ट्राटेक सीमेंट अब वायर के कारोबार में उतरने की तैयारी कर रहा है. उसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और ठेकेदारों से रिश्ते पहले से मजबूत हैं, जो KEI, Polycab, Havells जैसे दिग्गजों के लिए खतरा बन सकते हैं — खासकर 2027 के बाद.

कॉपर की कीमतें भी बन सकती हैं सिरदर्द

वायर मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले तांबे की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट से जुड़ी हैं. अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी और ग्लोबल मंदी की आशंका के चलते इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है, जिससे केईआई के मार्जिन पर भी असर हो सकता है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments