
मतदान दल रवाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों की रवानगी हो गई। करौली धौलपुर-लोकसभा सीट के लिए प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान के लिए करौली जिले में 1043 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए प्रत्येक विधानसभा में 8 महिला मतदान दल भी नियुक्त किए गए हैं। 4600 से अधिक कार्मिक और 3800 से अधिक पुलिसकर्मी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए हैं।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने राजकीय महाविद्यालय में कार्मिकों को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि पहली प्राथमिकता शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न करना है। करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 72 हजार 600 से अधिक मतदाता 1957 पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल का जाब्ता तैनात किया गया है। साथ ही सारे मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस दल की व्यवस्था की गई है।