1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कन्नड़ के पॉपुलर एक्टर दर्शन थूगुदीपा और उनकी पत्नी को 11 जून को बैंग्लोर पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों की गिरफ्तारी फार्मेसी कंपनी में काम करने वाले एक शक की हत्या के मामले में हुई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दरअसल, दर्शन थुगूदीपा और उनकी पत्नी के खिलाफ 9 जून को शिकायत दर्ज की गई थी। दोनों को बैंग्लोर ने मैसूर के फार्म हाउस से हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, बैंग्लोर के चितादुर्गा इलाके में रहने वाले रेणुकास्वामी नाम के शख्स की हत्या में एक्टर दर्शन का नाम सामने आया है। रेणुकास्वामी का शव रविवार को कामाक्षीपाल्या के पास एक नाले में बरामद हुआ था। शव मिलने की सूचना कुछ स्थानीय लोगों ने तब पुलिस को दी, जब कुछ कुत्ते नाली में पड़े शव को घसीट रहे थे।
सोशल मीडिया पोस्ट पर हुआ था विवाद
मृतक रेणुकास्वामी एक फार्मेसी कंपनी में काम करते थे। कुछ समय पहले ही उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर एक्ट्रेस पवित्रा गौडा पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे। इससे दर्शन काफी नाराज हुए थे। पुलिस ने दर्शन के साथ-साथ एक्ट्रेस पवित्रा को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

हाल ही में आई एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंग्लोर पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि दर्शन थूगुदीपा से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए एक शख्स ने दर्शन थूगुदीपा का नाम बताया था। वहीं दूसरी तरफ मृतक की मां ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिससे आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है।