नई दिल्लीः कंगना रनौत इन दिनों भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने और चुनावी एंट्री को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. जहां तमाम लोग उनके ऐसा करने से खुश हैं तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो उनके राजनेता बनने से नाखुश हैं और उन्हें लगातार ट्रोल कर कर रहे हैं. अभिनेत्री हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे उसी बेबाकी अंदाज में बात करती देखी जा सकती हैं जिसके लिए वे जानी जाती हैं. 4 साल पहले एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को लेकर एक बड़ा बयान दिया था जिसे लेकर खूब विवाद हुआ और अब एक बार फिर क्वीन का वो वीडियो वायरल हो रहा है.
साल 2020 में कंगना उस समय विवाद खड़ा कर दिया, था जब उन्होंने उर्मिला मातोंडकर को ‘सॉफ्ट Po*** स्टार’ कहा था. टाइम्स नाउ को दिए एक पुराने साक्षात्कार के दौरान, कंगना, जिन्होंने सोमवार को एक कांग्रेस नेता द्वारा उनके खिलाफ अपमानजनक पोस्ट की आलोचना की थी. उर्मिला के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया था.
This same Kangana Ranaut called Urmila Matondkar ji a “Soft Porn Star” on live TV!
Did Kangana ever apologized to Urmila Matondkar, who is so senior and much better actress than she could ever be?
Supriya Shrinate have already explained and deleted her post! pic.twitter.com/aCjVeTdtRZ
— Akshit (@CaptainGzb) March 25, 2024
.
Tags: Kangana Ranaut, Kangana Ranaut update news, Loksabha Election 2024, Urmila Matondkar, Urmila Matondkar Shiv Sena
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 13:23 IST