- Hindi Information
- Enterprise
- Jio Leasing Providers | Jio Monetary Reliance Retail Tools Deal Replace
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने रिलायंस रीटेल से ₹36,000 करोड़ के डिवाइस खरीदने के लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मांगी है। न्यूज एजेंसी राइटर्स के मुताबिक, फाइनेंसियल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी डिवाइस लीजिंग बिजनेस यानी रेंट पर सामान देने वाले बिजनेस में एंट्री करने की योजना बना रही है।
प्रस्तावित डील के तहत, जियो लीजिंग सर्विसेज नाम की JFS यूनिट टेलीकॉम इक्विपमेंट और अन्य डिवाइस खरीदेगी, जिसमें आम तौर पर राउटर और मोबाइल फोन शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया है कि वह कौन से प्रोडक्ट्स को खरीदेगी।
कस्टमर्स को किराए में डिवाइस देगी कंपनी
जियो लीजिंग सर्विसेज खरीदे गए डिवाइसों को रिलायंस जियो इंफोकॉम के कस्टमर्स को किराए पर देगी। इस तरह जियो लीजिंग सर्विसेज डिवाइस किराए पर देने वाली कंपनियों के बाजार में हेवलेट पैकर्ड और लेनेवो जैसी कंपनियों को टक्कर देगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्तावित डील पर वोटिंग 22 जून को खत्म हो जाएगी और यह पूरी डील 2025 और 2026 के वित्तीय वर्ष में पूरा हो सकती है।
जियो फाइनेंशियल के शेयर ने 6 महीने में 61.37% का रिटर्न दिया
जियो फाइनेंशियल सर्विस का शेयर आज 0.68% की गिरावट के साथ 365.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, पिछले 1 महीने में शेयर ने 4.46% का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 6 महीने में जियो फाइनेंशियल का शेयर 61.37% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

चौथी तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट ₹310 करोड़ रहा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% बढ़कर ₹310 करोड़ रहा। वहीं, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल की चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 280 करोड़ रुपए रही। वहीं टोटल इंटरेस्ट इनकम 418 करोड़ रुपए और टोटल रेवेन्यू 418 करोड़ रुपए रहा।
इससे पहले तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में जियो फाइनेंशियल का नेट प्रॉफिट 293 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, तीसरी तिमाही (Q3FY24) में नेट इंटरेस्ट इनकम 269 करोड़ रुपए थी। वहीं टोटल इंटरेस्ट इनकम 414 करोड़ रुपए और टोटल रेवेन्यू 413 करोड़ रुपए रहा था।
21 अगस्त को लिस्ट हुआ था JFS का शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFS) की लिस्टिंग 21 अगस्त को हुई थी। यह BSE पर 265 रुपए और NSE पर 262 रुपए पर लिस्ट हुआ था। 19 जुलाई के कारोबारी दिन के अंत में जिन-जिन शेयरहोल्डर्स के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स थे, उन्हें 1:1 के रेश्यो में जियो फाइनेंशियल के शेयर मिले थे। उदाहरण के लिए यदि किसी निवेशक के पास RIL के 100 शेयर थे, तो उसे JFS के 100 शेयर दिए गए थे।
जुलाई में RIL से अलग हुई थी कंपनी
रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस जुलाई महीने में अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था। डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था।
