
अंजनी सोरेन और सीता सोरेन (फाइल)
– फोटो : पीटीआई-एएनआई
विस्तार
झारखंड की राजनीति लगातार सुर्खियों में है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सत्ताधारी दल- झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में कथित तौर पर बिखराव हो रहा है। सियासत का आलम यह है कि कुछ ही दिन पहले झामुमो छोड़ भाजपा में आईं सीता सोरेन ने पति दुर्गा सोरेन की मौत के मामले में जांच की मांग की है। इसी बीच ओडिशा की राजनीति का चर्चित चेहरा बन चुकीं सीता की ननद अंजनी सोरेन ने जांच की मांग करने की ‘टाइमिंग’ पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल किया है कि देश की चुनावी सरगर्मियों के बीच सीता जांच की मांग क्यों कर रही हैं। अंजनी ने सीता के झामुमो में रहने के दौरान सीता के मौन रहने पर भी सवाल खड़े किए।
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Here’s what former Jharkhand CM Hemant Soren’s sister and JMM leader Anjani Soren said in response to a question about whether Hemant Soren’s arrest will affect the party’s performance in the upcoming Lok Sabha elections.
“This should not affect as… pic.twitter.com/iUQZjClUe6
— Press Trust of India (@PTI_News) March 29, 2024