{“_id”:”6731d129fc75ee1d2d0c3cf7″,”slug”:”jharkhand-election-phase-one-candidate-and-polling-news-in-hindi-2024-11-11″,”sort”:”feature-story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”Jharkhand Election Section-1: झारखंड चुनाव के पहले चरण में कहां-किनके बीच मुकाबला? जानें सभी 43 सीटों का हाल”,”class”:{“title”:”Election”,”title_hn”:”चुनाव”,”slug”:”election”}}
Jharkhand Election Section 1: झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज है। पहले दौर में 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान है, जहां कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव चरण 1 – फोटो : झारखंड विधानसभा चुनाव चरण 1
विस्तार
झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी बुधवार (13 नवंबर) को है। पहले दौर में 43 सीटों के लिए मतदान है। इसके साथ ही पहले चरण में उतरे सभी 683 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले दौर में सबसे ज्यादा छह सीटें पूर्वी सिंहभूम जिले में हैं। इसके बाद पलामू, पश्चिमी सिंहभूम और रांची जिले की पांच-पांच विधानसभा सीटें हैं, जहां बुधवार को मतदान है। सबसे कम एक-एक सीट कोडरमा और रामगढ़ जिले की है।
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.