राजस्थान के जालौर जिला मुख्यालय स्थित लालपोल के बाहर किराए के मकान में रहने वाले एक युवक का बंद कमरे में शव मिलने का मामला सामने आया। बंद कमरे में मिले संदिग्ध अवस्था में मिले युवक के शव के बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। बंद कमरे से आ रही दुर्गंध को लेकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जालौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो बिस्तर में युवक का शव मिला।

मौके पर जमा हुए लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जानकारी के अनुसार उक्त युवक का शव करीब तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक सांचौर के कारोला गांव का निवासी देव कुमार सिंह पुत्र तेज सिंह जाति राजपूत बताया जा रहा है। युवक जालौर शहर के लालपोल के बाहर एक किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जालौर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।
पुलिस उप निरीक्षक शशिकला ने बताया कि जालोर के लालपोल इलाके में मकान मालिक मोहनलाल पुत्र आखोराम माली की ओर से शिकायत मिली। शिकायत में उसने बताया कि उनके मकान में किराए से रहने वाले देवकुमार सिंह (25) के कमरे से बदबू आ रही है और कमरा अंदर से बंद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा काटकर देखा कि कमरे की फर्श पर बिस्तर पर शव पड़ा हुआ था। करीब शव 3-4 दिन का पुराना हो चुका था। हालांकि घटना के बाद पुलिस में पूरे रूम की तलाशी ली गई लेकिन कोई भी प्रकार संदिग्ध कागज क्या सुसाइड नोट नहीं मिला है ऐसे में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है वह परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक देवकुमार सिंह पुत्र तेजसिंह सांचौर जिले के कारोला गांव में स्थित जवानजी की कोठड़ी का रहने वाला था। उसने 15 दिन पहले ही मोहनलाल माली में मकान में किराए पर कमरा लिया था। मृतक जालोर में टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत था।