
अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जैसलमेर एडीएम मुन्नीराम बागड़िया ने मंगलवार को जिले के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और फीडबैक लिए। उन्होंने मरीजों को मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान वार्ड में बंद पड़े कूलर और फैली गंदगी से नाराज भी हुए। एडीएम ने अधिकारियों को तुरंत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने ओपीडी, आईसीयू, वृद्ध जन वार्ड, महिला वार्ड, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य वार्ड, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, मेडिकल वार्ड, ट्रॉमा सेंटर आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मरीजों को दी जा रही मेडिकल फैसिलिटी का जायजा लिया।
भर्ती मरीजों से लिए फीडबैक
जैसलमेर एडीएम मंगलवार को अचानक जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों को दी जा रही निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और फीडबैक लिया। वहीं, एडीएम ने मरीजों को मिलने वाली निशुल्क दवाइयों एवं जांचों के बारे में भी जानकारी ली।
वार्डों में फैली गंदगी से हुए नाराज
निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था उचित नहीं पाए जाने पर एडीएम मुन्नीराम बागड़िया ने सफाई ठेकेदार को मौके पर बुलाकर परिसर की सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO) डॉ. लोकपाल सिंह भाटी को निर्देश दिए कि वे वार्डों में की जाने वाली सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए पैरामेडिकल स्टाफ लगाए। उन्होंने सफाई ठेकेदार को सख्त हिदायत दी कि वे सफाई व्यवस्था में सुधार कर दें।
बंद कूलर को चालू करने के निर्देश
एडीएम मुन्नीराम बागड़िया ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण केन्द्र और ओपीडी का भी अवलोकन किया और डॉक्टरों की परामर्श जांच को भी देखा। उन्होंने पीएमओ को गर्मी को ध्यान में रखते हुए मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए हॉस्पिटल में लगाए गए वाटर कूलर को भी चालू करने के निर्देश दिए। इस दौरान पीएमओ डॉ. लोकपाल सिंह भाटी ने हॉस्पिटल में मरीजों को दी जा रही निशुल्क मेडिकल सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड की संख्या बढ़ाने की बात कही।