Tuesday, July 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanJaipur Gold Silver Value: 10 grams of gold is the same as...

Jaipur Gold Silver Value: 10 grams of gold is the same as 1 kg of silver, gold reached its highest degree, know what are their costs available in the market at the moment


Final Up to date:

Jaipur Gold Silver Value: जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और और चांदी के भाव में जा बदलाव आया है. आज शुद्ध सोने के भाव में 1300 रुपए का उछाल आया है. इससे पहले कल इसमें 2700 रुपए की बढ़ोतरी आई थी.

10 ग्राम सोना 1 किलो चांदी के बराबर हुआ, गोल्ड अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा

सोना के भाव बढ़े और चांदी के भाव गिरे  

सोना और चांदी के भाव में बदलाव का दौर जारी है. कल दिनों कीमती धातुओं के भावों में बढ़ोतरी के बाद आज इनमें मिलजुला असर आया है. सोने के भावों ने एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. एक्सपर्ट के अनुसार आगामी दिनों में सोना और चांदी के भाव बढ़ेंगे. आपको बता दें कि पिछले दिनों सोना और चांदी कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई थी. चांदी में तो पिछले दिनों तीन से चार दिन के अंदर ही 10 हजार से अधिक की गिरावट आई थी, लेकिन इसके बाद फिर से इसके भावों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी शुरू हो गई है.

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भावों की अपडेट जारी की है, दोनों के भावों में आज बदलाव आया है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि मलमास और वैश्विक स्तर पर बाजार में चल रही उथल-पुथल से स्थानीय मार्केट में सोना और चांदी की मांग फिर से बढ़ गई है. वहीं, स्थानीय बाजारों में भी इनकी मांग बढ़ने लगी है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले, आज 11 अप्रैल को सोना और चांदी के भाव है.

सोना के भाव बढ़े और चांदी के भाव गिरे
जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और और चांदी के भाव में जा बदलाव आया है. आज शुद्ध सोने के भाव में 1300 रुपए का उछाल आया है. इससे पहले कल इसमें 2700 रुपए की बढ़ोतरी आई थी. ऐसे में बढ़ोतरी के बाद अब इसके भाव 95,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी आज 1200 रुपए की कमी आई है, अब इसके भाव 88,900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. वहीं, आज चांदी के भाव में लंबे समय बाद गिरावट आई है. कल इसमें 3300 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. आज इसमें 200 रुपए की गिरावट आई है. ऐसे में अब इसके भाव 95,300 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.

सोना सुरक्षित निवेश की पहली पसंद
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना सुरक्षित निवेश के रूप में पहली पसंद बन गया है. यही कारण है कि इसके भाव अब तक इतिहास में सबसे अधिक इसी सीजन में बड़े हैं. इसकी बढ़ती मांग के चलते सोना और चांदी के भाव एक समान हो गए हैं. सर्राफा बाजार के भाव के अनुसार 10 ग्राम सोना 1 किलो चांदी के बराबर हो गया है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि आगमी दिनों में सोना और चांदी के भावों में मिलजुला असर देखने को मिलेगा.

dwellingenterprise

10 ग्राम सोना 1 किलो चांदी के बराबर हुआ, गोल्ड अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments