राजस्थान में बारिश होने की वजह से जयपुर के साथ राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में शीतलहर व घना कोहरे का अलर्ट जारी किया गया. प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में शीतलहर व घना कोहरा छाया हुआ है. राजधानी जयपुर में भी मौसम में नमी है. शीत लहर के चलते कड़ाके की ठंड बनी हुई है. मौसम नमी की वजह से गलन के हालात बने हुए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार साल के पहले दिन पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं शीत दिन दर्ज किया गया तथा पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया. पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीत लहर भी दर्ज की गयी. राज्य में कुछ स्थानों पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया. इसके अलावा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 22.2, जयपुर में 19.4 डिग्री, सीकर में 21.0 डिग्री, कोटा में 13.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 22.3 डिग्री, बाड़मेर में 28.0 डिग्री, जैसलमेर में 24.6 डिग्री, जोधपुर में 26.3 डिग्री, बीकानेर में 19.8 डिग्री, चूरू में 16.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 12.0 डिग्री और माउंट आबू में 22.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 5.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.8 में डिग्री, जयपुर में 5.6 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, कोटा में 9.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.0 डिग्री, बाड़मेर में 10.2 डिग्री, जैसलमेर में 8.0 डिग्री, जोधपुर में 9.8 डिग्री, बीकानेर में 6.4 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 5.1 डिग्री और माउंट 5.0 आबू में सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य में कहीं-कहीं पर शीत दिन तथा शीत लहर चलने की प्रबल सम्भावना है. वही आगामी 24 घंटों में तापमानों में 23 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है.
Tags: Hindi information, Jaipur information, Newest hindi information, Local18, Rajasthan information, Climate updates
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 06:40 IST