Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya PradeshJabalpur Street Accident Two Individuals Died And 9 Have been Injured In...

Jabalpur Street Accident Two Individuals Died And 9 Have been Injured In Collision Between Bolero And Truck – Amar Ujala Hindi Information Dwell


Jabalpur Road Accident Two people died and nine were injured in collision between Bolero and truck

सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जबलपुर में बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में बोलेरो गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को मौत हो गई तथा नौ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों को उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। आरोपी चालक घटनास्थल से वाहन छोड़कर फरार हो गया।

नारायणगंज थाना प्रभारी शिवराम जमरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बीजेगांव से एक बोलेरो बारात लेकर समीपस्थ गांव गई थी। रात को लगभग एक बजे बोलेरो में सवार होकर 11 बाराती वापस लौट रहे थे। बोलेरो गाड़ी को ग्राम कुंडा मैली के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में बोलेरो सवार 11 बारातियों को चोट आई थी, जिन्हें उपचार के लिए नारायण अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बाबूराम पिता हेमचंद भारतीय निवासी मजगांव तथा रोशन पिता गेंदलाल बरकड़े निवासी बीजेगांव को मृत घोषित कर दिया।

घटना में गंभीर रूप से घायल पारस पिता ओमप्रकाश मरावी उम्र 19 वर्ष निवासी बीजेगांव, धर्मेंद्र पिता विष्णु मरावी 25 वर्ष निवासी बीजेगांव, लोटन पिता चेतराम मरकाम 30 वर्ष निवासी बीजेगांव, शिवप्रसाद पिता भीम सिंह मरावी 32 वर्ष निवासी टिकरिया तथा सुरेंद्र जगदीश उद्दे 18 वर्ष पिता निवासी सलैया को जबलपुर रेफर किया गया है। चार घायलों का उपचार नारायणगंज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments