मुंबई26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की मूल कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी की आज शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई। कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 45% प्रीमियम के साथ 135 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) कंपनी का शेयर 48.50% ऊपर 138.10 रुपए पर लिस्ट हुआ।
ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का इश्यू प्राइस ₹88-₹93 रखा था। रिटेल निवेशक इसके लिए 10 जून से 12 जून तक बिडिंग कर सकते थे।
यह IPO टोटल 98.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 53.95 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 106.73 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 110.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
₹740.10 करोड़ का था ये इश्यू
ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का ये इश्यू टोटल ₹740.10 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ने ₹120 करोड़ के 12,903,226 नए शेयर इश्यू किया है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹740.10 के 79,580,900 शेयर बेचे हैं।
इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था
ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया था। इसके अलावा करीब 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था।
ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी की स्थापना 2006 में हुई थी
ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी। यह एक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (OTA) है जो ट्रैवलर्स को ‘ixigo’ ऐप के जरिए ट्रेन, फ्लाइट, बस टिकट के साथ ही होटल बुक करने की सुविधा देता है। इसके अलावा ऐप में PNR स्टेटस और कंफर्मेशन प्रिडिक्शन, ट्रेन सीट अवेलेबिलिटी अलर्ट, ट्रेन रनिंग स्टेटस, फ्लाइट स्टेटस, ऑटोमेटेड वेब चेकिंग सहित कई अन्य फीचर मिलते हैं। 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी में 486 एम्प्लॉइज थे।


