Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharIt's our obligation to worship and shield the Structure: Dilip Kumar |...

It’s our obligation to worship and shield the Structure: Dilip Kumar | संविधान की पूजा और रक्षा करना हमारा दायित्व : दिलीप कुमार – Purnia Information


पूर्णिया | 75 वें संविधान दिवस पर स्थानीय महिला कॉलेज के प्रशाल में मंगलवार को महिलाओं की संवैधानिक अधिकार एवं संविधान की विशेषता पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. कुमारी मृदुला लता ने

.

पूर्णिया | संविधान के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में अधिवक्ताओं ने मुख्तरखाना में मंगलवार को संविधान दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने की। उन्होंने कहा कि आज संविधान की पूजा और उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व बनता है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान एक अनमोल रत्न है और संविधान की आत्मा है और एक कुंजी भी है। भारतीय संविधान राष्ट्र की स्वाधीनता एवं सार्वभौमिकता का प्रतीक है। भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शुरुआती शब्दों में इस बात पर जोर दिया गया है की अंतिम सत्ता भारतीय प्रजा में निहित है। भारत का संविधान संसार के सारे लिखित और निर्मित संविधानों से विशाल और विस्तृत है। आज के दिन हमें संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद एवं प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी याद कर उन्हें नमन करना चाहिए। इस अवसर पर दिलीप कुमार दीपक, राजकुमार झा, राजेश झा, सुशील कुमार पप्पू, सुशील चंद्र झा, अंजलि श्रीवास्तव, सुष्मिता कुमारी, मुस्ताक आलम, संजीव सिन्हा, प्रवीण पासवान, मनोज झा, मनोज हार्दिक, भूपेंद्र शर्मा, मोहन झा, संजय वर्मा आदि मौजूद थे।

पूर्णिया | नव बौद्ध संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जीएमसीएच स्थित गौतम बुद्ध की प्रतिमा के पास एकजुट होकर पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च का नेतृत्व संगठन के श्याम बाबू कुशवाहा के अध्यक्षता में की गई। पैदल मार्च जीएमसीएच से निकल कर फोर्ड कंपनी चौक होते हुए समाहरणालय स्थित एडीएम कार्यालय पहुंची। एक शिष्टमंडल ने एडीएम से मिलकर मुख्यमंत्री को अपने मांगों का ज्ञापन सौंपा। श्याम बाबू कुशवाहा ने कहा कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर बोधगया को अन्य बौद्ध धम्म विरोधी संगठनों से मुक्त कराने का ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जिले के बुद्ध विचारकगणों एवं बौद्ध परिवारों का कहना है कि महाबोधि महाविहार बोधगया, जिस अधिनियम द्वारा संचालित है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद संख्या 13, 18, 25, 26 एवं 29 के अनुरूप नहीं है। बुद्ध धम्म के विपरीत कार्य से देश-विदेश के उपासक मर्माहत हैं। बुद्ध ज्ञानस्थली व विश्व धरोधर की छवि धूमिल हो रही है। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उपरोक्त बिन्दुओं पर गम्भीरतापूर्वक ध्यान देते हुए संचालित एक्ट-1949 को खारिज कर प्रबंधन बौद्धों के हाथों सौंप दिया जाए। इस दौरान प्रो. आलोक कुमार, अनिरुद्ध मेहता, उमेश प्रसाद यादव, बबलू गुप्ता, राजेंद्र पासवान, दिनेश शर्मा, योगेंद्र राम, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

पूर्णिया | ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी की बैठक मुजफ्फरपुर के मैथी प्रखंड में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दवजारन ने की। बैठक में पार्टी के पूर्णिया के प्रतिनिधिगण भी पहुंचे थे। बैठक में पार्टी की विस्तार व मजबूती के साथ नए पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। इसमें पूर्णिया के किशोर कुमार को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त कर नए पद की जिम्मेदारी दी गई। किशोर को महासचिव पद पर नियुक्त होने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। किशोर ने बताया कि वे ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी में काफी सालों से जुड़े हुए हैं। पार्टी ने उनके कार्य को देखते हुए नई जिम्मेदारी दी है। वे जिले से लेकर पूरे प्रदेश में पार्टी व संगठन का विस्तार करेंगे और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष दवराजन, रामायण सिंह, अमेरिका महतो, अमरेश सिंह, अनील शर्मा, मो. हबीब अंसारी, बेचन राम एवं अन्य लोग मौजूद थे।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments