Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBlogTravelsIRCTC कराएगा 'जन्नत' की सैर, होटल से लेकर फ्लाइट तक सब होगा...

IRCTC कराएगा ‘जन्नत’ की सैर, होटल से लेकर फ्लाइट तक सब होगा शामिल, जानें क्‍या है रेलवे की ये डील


IRCTC Tour Package deal: गुलमर्ग, सोनमर्ग की वादियों में पर‍िवार के साथ बर्फ के गोलों से आप खेल रहे हैं, श्रीनगर में फैरन पहन कर घूम रहे हैं और कश्‍मीर के श‍िकारा का लुत्‍फ उठा रहे हैं… ये सब सुनने में ही क‍ितनी हसीन लग रहा है. अब आपका ये हसीन सपना IRCTC यानी भारतीय रेल पूरा कर रहा है. गर्मियों की छुट्ट‍ियों में फैमली के साथ कहां जाएं? ये सवाल आपको भी परेशान कर रहा है तो अब कश्‍मीर की खुबसूरत यात्रा का पूरा प्‍लान आप आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के साथ बना सकते हैं.

भारतीय रेल एक बार‍ फिर कुछ द‍िलचस्‍प पैकेज लेकर आई है, ज‍िसके जरिए आप एक साथ कई जगह घूमने का प्‍लान बना सकते हैं. अक्‍सर जब ट्र‍िप प्‍लान करते हैं तो हम एक ही जगह घूमने की प्‍लानिंग करते हैं. लेकिन आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप एक ही पैकेज में आसपास की कुछ मजेदार जगह एक साथ घूम सकते हैं. इन टूर पैकेज में आपकी स‍िर्फ यात्रा ही नहीं बल्‍कि आपके होटल के कमरे, घूमने की कैब से लेकर आपके खाने तक जैसी सारी प्‍लानिंग होती है. यानी भारतीय रेलवे आपकी हर सुविधा का ध्‍यान रखती है.

जन्नत-ए-कश्‍मीर पैकेज द‍िखाएगा खूबसूरत वादियां

आईआरसीटीसी पैकेज का नाम : जन्नत-ए-कश्‍मीर पूर्व लखनऊ
पैकेज में शाम‍िल : एयर फेयर, बस, होटल, खाना, बीमा
टूर अवध‍ि : ये टूर 5 रात और 6 द‍िन का होगा
यात्रा पहले द‍िन सुबह 7.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से शुरू होगी.
टूर में शामिल : श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग
क्या-क्‍या देख पाएंगे : इस टूर में आपको सोनमर्ग की यात्रा कराई जाएगी, जहां स‍िंध नदी बहती है. गुलमर्ग ‘गुलमर्ग गोंडोला’ के ल‍िए फेमस है जो दुनिया की सबसी ऊंची केबल कारों में से एक है. आप यहां ख‍िलनमर्ग भी जा सकते हैं. इस यात्रा में आप केसर के खेत और अवंतीपुर खंडहर भी देख पाएंगे. शंकराचार्य मंदिर के दर्शन, डल झील के किनारे स्थित प्रसिद्ध हजरतबल तीर्थ जैसी चीजें आप देख पाएंगे.

IRCTC package, Kashmir, gulmarg, Lucknow

कश्‍मीर के साथ आप श्रीनगर, सोनमर्ग और पहलगाम भी घूम पाएंगे. (Canva)

पैकेज का क‍िराया
पैकेज के क‍िराए की बात करें तो इस टूर के ल‍िए प्रति व्‍यक्‍ति आपको 53,750 रुपए भुगतान करना होगा. वहीं दो व्‍यक्‍तियों के ल‍िए ये लागत प्रति व्‍यक्‍ति 48,300 रुपए होगी. अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्‍चा है तो ये पैकेज आपको 39,900 रुपए में होगा. वहीं अगर आपका बच्‍चा ब‍िना ब‍िस्‍तर वाला है यानी 2 से 4 साल के बच्‍चे के साथ आपको इस पैकेज में प्रति व्‍यक्‍ति 27,500 रुपए भुगतान करना होगा.

Tags: India main tourist spot, Jaamu kashmir, Travel, Travel Destinations



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments