Final Up to date:
IPO Information : सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में 6 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करेंगी, जिनमें Arisinfra Options का सबसे बड़ा इश्यू होगा. 5 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होगी.

एसएमई सेगमेंट के पांच आईपीओ भी बाजार में दस्तक देंगे.
नई दिल्ली. आईपीओ मार्केट में कल से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में खूब हलचल रहेगी. सप्ताह में कुल 6 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. 5 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी तय है. भले ही वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव बना हुआ है, लेकिन भारतीय इक्विटी बाजार में सकारात्मक रुझान बना रहने से आईपीओ बाजार में सक्रियता बनी हुई है. अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ में एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जबकि पांच इश्यू एसएमई सेगमेंट के हैं. निवेशकों को पहले से खुले ओसवाल पंप्स के ₹1,387.3 करोड़ के आईपीओ के शेयरों के लिए भी बोली लगाने का मौका इस सप्ताह मिलेगा. यह आईपीओ 17 जून को बंद होगा.
SME सेगमेंट के पांच आईपीओ होंगे लॉन्च
इलेक्ट्रॉनिक एनर्जी मीटर बनाने वाली कंपनी Eppeltone Engineers का आईपीओ 17 को खुलेगा. इसका प्राइस बैंड ₹125-₹128 रखा गया है और कंपनी ने ₹43.96 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने का लक्ष्य रखा है. Inflow Healthtech का आईपीओ 18 जून से 20 जून तक खुलेगा. ₹58.6 करोड़ के इस आईपीओ में ₹48 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10.56 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है. इसका प्राइस बैंड ₹91-₹96 प्रति शेयर है.सड़क निर्माण से जुड़ी कंपनी मायाशील वेंचर्स भी 20 जून को आईपीओ लॉन्च करेगी. ₹27.28 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹44-₹47 प्रति शेयर तय किया गया है.