
आशुतोष शर्मा
– फोटो : Amar ujala
विस्तार
पंजाब किंग्स के लिए लगातार तूफानी पारी खेल रहे आशुतोष शर्मा आईपीएल के मौजूदा सीजन में फिनिशर के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। आशुतोष ने कई मौकों पर टीम को मुश्किल हालात से निकालने की कोशिश की है। हालांकि पंजाब किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रहा है और टीम सात मैचों में पांच हार और दो जीत के साथ चार अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है। आशुतोष ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया। उन्होंने कम उम्र में अपना घर छोड़ा और एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें पेट भरने के लिए अंपायरिंग करने पड़ी।