Final Up to date:
SRH gamers in Maldives for trip: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी आईपीएल से ब्रेक लेकर छुट्टी मनाने चले गए हैं. कई क्रिकेट फैंस कन्फ्यूज हैं कि एसआरएच को छुट्टी की जरूरत क्यों पड़ी.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी छुट्टी मनाने मालदीव पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार गजब का खेल चल रहा है. आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर है तो उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आठवें नंबर पर. एसआरएच तो प्लेऑफ से लगभग बाहर ही हो चुकी है. इस बीच सनराइजर्स के खिलाड़ी आईपीएल से ब्रेक लेकर छुट्टी मनाने मालदीव पहुंच गए हैं. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया में इसका वीडियो पोस्ट किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में 9 मैच खेले हैं. इनमें से उसे सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है. बाकी छह मैच वह हार गई है. एसआरएच ने 25 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर तीसरी जीत दर्ज की थ. इस मैच के बाद वह आईपीएल पॉइंट टेबल में 6 अंक के साथ आठवें नंबर पर है. सिर्फ राजस्थान रॉयल्स (4) और चेन्नई सुपरकिंग्स (4) की टीमें ही एसआरएच से कम मैच जीत पाई हैं.
Solar, sea, and a staff retreat for our Risers within the Maldives! 🏖️✈️ pic.twitter.com/CyE0MvZHy3
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 26, 2025