Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsIpl 2025: Not Rohit-kohli, Ashwin Referred to as Ms Dhoni Great Captain,...

Ipl 2025: Not Rohit-kohli, Ashwin Referred to as Ms Dhoni Great Captain, Explains Distinction With Different Captains – Amar Ujala Hindi Information Dwell


IPL 2025: Not Rohit-Kohli, Ashwin called MS Dhoni Wonderful captain, Explains Difference with other captains

1 of 7

विराट कोहली, रोहित शर्मा और धोनी
– फोटो : ANI

ब्रिस्बेन टेस्ट खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। कुछ रिपोर्ट्स में अश्विन के संन्यास की वजह टीम मैनेजमेंट के कुछ फैसलों से उनकी नाराजगी बताई गई थी। हालांकि, अश्विन ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके पास क्रिकेट के कुछ साल बचे हैं और वह इसका इस्तेमाल आईपीएल में करना चाहेंगे। आईपीएल 2025 में अश्विन अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते दिखेंगे। सीएसके ने उन्हें इस साल मेगा ऑक्शन में खरीदा था।




IPL 2025: Not Rohit-Kohli, Ashwin called MS Dhoni Wonderful captain, Explains Difference with other captains

2 of 7

अश्विन और धोनी
– फोटो : IPL/BCCI

आईपीएल में धोनी के साथ खेलते दिखेंगे अश्विन

ऐसे में सीएसके में अश्विन एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलते दिखेंगे। हालांकि, अगले सीजन धोनी कप्तान नहीं होंगे और अश्विन नए कप्तान ऋतुराज के अंदर खेलते दिखेंगे। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत धोनी की कप्तानी वाली सीएसके से की थी। वह पिछले कुछ वर्षों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की कई बार तारीफ भी कर चुके हैं। साथ ही विराट कोहली की कप्तानी की भी तारीफ कर चुके हैं। हालांकि, अब आईपीएल शुरू होने से पहले उनके सुर बदले हैं और उन्होंने धोनी को शानदार कप्तान बताया है और यह भी बताया है कि माही क्यों अन्य भारतीय कप्तानों से अलग हैं।


IPL 2025: Not Rohit-Kohli, Ashwin called MS Dhoni Wonderful captain, Explains Difference with other captains

3 of 7

रोहित और अश्विन
– फोटो : PTI

अश्विन ने बताया ‘कप्तान धोनी’ क्यों हैं खास?

अश्विन ने कहा है कि मैदान पर धोनी की मूल बातों को तवज्जो देने की खासियत और उनकी सादगी उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। अश्विन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर धोनी की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा- मुझे लगता है कि वह ज्यादातर बुनियादी चीजें सही करते हैं और उन्हीं पर ध्यान देते हैं। अधिकांश अन्य कप्तान बुनियादी बातों को तवज्जो नहीं देते, जिससे खेल उनके लिए और अधिक कठिन हो जाता है।’ अश्विन ने उदाहरण देते हुए बताया कि धोनी ने अपने गेंदबाजों को खुलकर गेंदबाजी करने की अनुमति दी है, लेकिन उन्होंने आत्ममुग्धता के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी है।


IPL 2025: Not Rohit-Kohli, Ashwin called MS Dhoni Wonderful captain, Explains Difference with other captains

4 of 7

कोहली और अश्विन
– फोटो : Virat Kohli X

‘माही गेंदबाज को नहीं बताते कहां गेंदबाजी करनी है’

उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के लिए, माही गेंदबाज को कभी नहीं बताते कि कहां गेंदबाजी करनी है। पहली बात वह कहेंगे कि अपनी फील्डिंग खुद लगाओ और फील्ड के मुताबिक गेंदबाजी करो। वह इस तथ्य से नफरत करते हैं कि जब एक नया बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आता है और आप उन्हें ढीली गेंद करते हैं। वह मुझे गेंदबाजी से नहीं हटाएंगे, अगर मैंने अच्छी गेंद पर एक ओवर में दो तीन चौके दे दिए। यह उनके दिमाग में अच्छी बात है।’


IPL 2025: Not Rohit-Kohli, Ashwin called MS Dhoni Wonderful captain, Explains Difference with other captains

5 of 7

धोनी
– फोटो : BCCI

‘क्रिकेटर मूल बातें भूल गए हैं’

अश्विन ने कहा, ‘अगर मैं एक नए बल्लेबाज को कट या ड्राइव करने का मौका देता हूं तो वह नाराज हो जाएंगे। वह मुझे मेरी फील्डिंग के बारे में बताएंगे और वह मुझे गेंदबाजी से दूर कर देंगे। यह क्रिकेट की एक बहुत ही बुनियादी चीज है। इन वर्षों में मैंने महसूस किया कि लोग मूल बातें भूल गए हैं।’ आईपीएल 2023 में जब धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड पांचवां खिताब जीता, तो उन्होंने तुषार देशपांडे को स्ट्राइक गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया था। तुषार ने अच्छी गेंदबाजी की और 16 मैचों में 21 विकेट लिए थे। अश्विन ने धोनी की कप्तानी में तुषार की सफलता पर भी प्रकाश डाला।




Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments