IPL 2025 KKR vs RR match: आईपीएल 2025 का पहला मैच हार चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. केकेआर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने दूसरे मैच में सुपरस्टार सुनील नरेन का साथ नहीं मिलेगा. सुनील नरेन को चोट की वजह से केकेआर की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह मोईन अली को मौका दिया गया है.
कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को मुकाबला हुआ. यह आईपीएल 2025 में दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला था. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी थीं. इस कारण दोनों के लिए ही यह मुकाबला अहम हो गया. इस अहम मुकाबले में केकेआर की प्लेइंग इलेवन से सुनील नरेन का नाम नदारद था.
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद बताया कि सुनील नरेन फिट नहीं हैं. इसलिए उनकी जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. हालांकि, रहाणे ने वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. 36 साल के सुनील नरेन ने पिछले मैच में 44 रन बनाए थे और एक विकेट भी लिया था.
केकेआर ने अपने संभावित इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में भी सुनील नरेन का नाम शामिल नहीं किया. इससे स्पष्ट है कि उनके इस मैच में उतरने की दूर-दूर तक संभावना नहीं है. राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही इस्तेमाल कर रही है. अगर आरआर पहले गेंदबाजी करती है तो संजू सैमसन का नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं रहता है.
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.